TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से चर्चा में आई MP की यह महिला नेता, चित्रदुर्गा जिले में किया कमाल

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। इस जीत का जश्न मध्य प्रदेश में भी मनाया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस को मिली इस जीत में मध्य प्रदेश की एक महिला कांग्रेस की नेता की भी जमकर चर्चा हो रही है। क्योंकि उन्हें जिस जिले का ऑब्जर्वर […]

MP Mahila Congress leader Chandrakala Paraste

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। इस जीत का जश्न मध्य प्रदेश में भी मनाया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस को मिली इस जीत में मध्य प्रदेश की एक महिला कांग्रेस की नेता की भी जमकर चर्चा हो रही है। क्योंकि उन्हें जिस जिले का ऑब्जर्वर बनाया गया था, उस जिले की 6 में से पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

एक मात्र महिला ऑब्जर्वर थी चंद्रकला परस्ते

दरअसल, डिंडौरी जिले से आने वाली मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की नेता ऑब्जर्वर चंद्रकला परस्ते को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चित्रदुर्गा जिले का प्रभारी बनाया गया था। वह कर्नाटक में राष्ट्रीय कांग्रेस की एक मात्र महिला ऑब्जर्वर थी। इस जिले में विधानसभा की 6 सीटें थी, जिनमें से 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। जिसके बाद डिंडौरी के जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेत्री चंद्रकला परस्ते का मुंह मीठा कराते हुए स्थानीय नेताओं ने उन्हें बधाई दी।

---विज्ञापन---

चित्रदुर्गा में कांग्रेस जीती 5 सीटें

  • चित्र दुर्गा
  • चलकेरे
  • हौस दुर्गा
  • मलकामुर्ग
  • हिरूर

कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले की 6 विधानसभा सीटों में से पांच में कांग्रेस जीती, केवल हुललखेरा सीट पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। यहां चंद्रकला परस्ते ने जमकर मेहनत की थी। जिसका परिणाम कांग्रेस को जीत के रूप में मिला है।

---विज्ञापन---

मुझे कांग्रेस ने जिम्मेदारी सौंपी थी

चंद्रकला परस्ते ने जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि राष्ट्रीय कांग्रेस ने डिंडोरी जिला के छोटे से गाँव की आदिवासी महिला को संगठन में काम करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और नतीजा आप सभी के सामने है। कांग्रेस पार्टी की जीत से हम सभी उत्साहित है और मध्य प्रदेश में चुनाव को तैयार है।

डिंडौरी से दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट

(Ambien)


Topics:

---विज्ञापन---