MP Husband Lost His Own Wife On Gambling: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से पति-पत्नी के प्यार और विश्वास भरे रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जुआरी पति फड़ पर बैठकर अपनी ही पत्नी को हार गया। इतना ही नहीं, जुए में हारने के बाद पति वापस पत्नी के पास गया और पैसे मांगने लगा। पैसे न देने पर उसने पत्नी की काफी बुरी तरह से पिटाई की। इस दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई। महिला ने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जुआ खेलने का आदि है पति
यह मामला जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र का है। घायल अवस्था में पीड़ित महिला एसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह बौकना गांव में रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसका पति जुआ खेलने का आदि है। वह आए दिन जुआ खेलने जाता है और घर का कुछ न कुछ सामान हार जाता है।
बिना कपड़ों के रात भर पीटा
महिला ने आगे बताया कि इस बार उसके पति ने जुए के फड़ पर उसे ही दांव पर लगा दिया और वह हार भी गया। हारने के बाद घर आकर रश्मि से कहा कि अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है तो मुझे पैसे देने होंगे। जब पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया, तब उसके पति, ससुर और ससुराल पक्ष के बाकी लोगों ने उसे बिना कपड़ों के रात भर पीटा। इससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट लग गई है।
यह भी पढ़ें: Global Investors Summit से पहले CM मोहन यादव का बड़ा दावा; बताया GIS से किस सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि जब पीड़ित महिला एसपी ऑफिस आई, तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। उधर, पुलिस ने महिला के आरोप एवं शिकायती आवेदन को आधार मानकर पति सहित 3 लोगों पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।