Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में आयोजित ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ के शुभारंभ समारोह में शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का शुभारंभ करने के साथ-साथ राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण किया है। इसी के तहत गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप (Godrej Enterprises Group) के प्रोसेस इक्विपमेंट बिजनेस ने अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा का विस्तार करने के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा करते हुए अगले पांच सालों में कारोबार को डबल करने का लक्ष्य तय किया है। इसी के तहत भोपाल में गोदरेज ग्रुप के प्रमुख न्यूज 24 से बोले कि हमने मध्य प्रदेश में साढ़े 400 करोड़ रुपए का निवेश किया।
CM Dr. Mohan Yadav leads wisely, and Madhya Pradesh now succeeds in every sector.
---विज्ञापन---The progress has been steady, and now MP is future-ready with infinite possibilities.
Hence, we see cooperation with the Godrej Industries Group in MP.
---विज्ञापन---— Shri Nadir Godrej
Chairperson, Godrej… pic.twitter.com/hRMpg63VOA— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2025
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के प्रोसेस इक्विपमेंट बिजनेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस प्रमुख हुसैन शरियार ने यहां बताया कि यह नया निवेश पहले किए गए 300 करोड़ के निवेश के बाद होने जा रहा है, जो घरेलू विनिर्माण को मजबूत करने और भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरपर्सन श्री नादिर गोदरेज से प्रदेश में निवेश को लेकर सार्थक चर्चा की। @DrMohanYadav51 @GodrejAppliance @investindia @Industryminist1 @MPIDC #ModiInGISMP #GISMP2025 #BhopalGIS #InvestInMP… pic.twitter.com/bh0ABlhdiu
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2025
गोदरेज मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी- नादिर गोदरेज, गोदरेज इंडस्ट्री
गोदरेज इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने कहा कि गोदरेज मध्य प्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी। मध्य प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। इसलिए यहां निवेश करना बुद्धिमानी का काम है। गोदरेज मध्य प्रदेश में सालों से निवेश कर रही है। मध्य प्रदेश के मालनपुर में गोदरेज का निवेश है। उपभोक्ता भी कहते हैं कि मध्य प्रदेश में निवेश करना फायदेमंद है।
ये भी पढ़ें- MP GIS 2025: मध्य प्रदेश सरकार की 18 नई औद्योगिक नीतियों का ऐलान, क्या बोले CM मोहन यादव?