MP Deputy CM Rajendra Shukla: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही मोहन यादव सरकार द्वारा प्रदेश में हेल्थ सेक्टर का भी विकास किया जा रहा है। इसके लिए राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी के तहत प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने राज्य के अलग-अलग हेल्थ इंफ्रास्टुअल डेवलप प्रोजेक्ट्स और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों की व्यापक समीक्षा के लिए बैठक बुलाई।
आज मंत्रालय वल्लभ भवन में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
---विज्ञापन---बैठक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, राजगढ़ तथा मऊगंज जिला अस्पताल के नवीन भवन में शीघ्र संचालन शुरू करने के निर्देश दिए एवं सतना में 650 बेड के अस्पताल… pic.twitter.com/K8sQLBQLtu
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) November 11, 2024
---विज्ञापन---
समय-सीमा के अंदर पूरा हो काम
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य सिर्फ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि इन इंफ्रास्ट्रक्चर्स के जरिए जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह निर्माण कार्यों के साथ-साथ HR और जरुरी मेडिकल इक्यूप्मेंट की व्यवस्था भी की जाए। इससे आम जनता को इन सुविधाओं का लाभ जल्द मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण मानकों के साथ पूरा करने के निर्देश दिया है। इससे ताकि लागत में अनावश्यक वृद्धि पर रोक लगाई जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर की जेसी मिल मजदूरों की देनदारियों का जल्द होगा भुगतान, MP CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘स्वास्थ्य के अधिकार’ के टारगेट को पूरा करने की दिशा में एक खास कदम है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा तैयार करने के साथ ही मानव संसाधन और जरुरी मेडिकल इक्युप्मेंट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस बैठक में डिप्टी सीएम ने 8 निर्माणाधीन नए मेडिकल कॉलेजों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए है।