कांग्रेस के नेता फिर एक बार अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना जिले में सम्मेलन के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की मौजूदगी में विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने साधु-संतों, सन्यासियों और महामंडलेश्वरों की तुलना सांड से कर दी। इन्हें बीजेपी का प्रचार करने छोड़ा, ये सांड की तरह दूसरों का खेत चर रहे हैं। ये जो भारत की पहचान है, धर्म निरपेक्षता की, समाजवाद की। संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती, सब कुछ चरमरा रही है। इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि साधु-संत, सन्यासी बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को जनता के बीच छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जाओ हिंदुत्व की बात करो, बीजेपी का प्रचार करो, सनातन की बात करो और ये सांड चर रहे दूसरों के खेत। उनके इस बयान से राजनीति में बवाल मच गया है।
विधायक पर हो कार्रवाई- मंत्री विश्वास सारंग
एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने इस मामले पर कहा कि हिंदू देवी-देवताओं और सनातन का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। साधु-संतों की तुलना सांड से करना बेहद आपत्तिजनक है और यह दुर्भाग्यपूर्ण के साथ ही सबसे बड़ा कुकृत्य है, हर समय हिंदू धर्मावलंबियों का अपमान करना। राम मंदिर निर्माण में अड़चन पैदा करना और रामसेतु तोड़ने का षड्यंत्र करना… कांग्रेस क्या हिंदू धर्म को समाप्त करने की चाल चल रही है।
इटली की संस्कृति में पलने वाली कांग्रेस बहुसंख्यक समाज के खिलाफ काम कर रही है। अब ये देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस विवादित बयान देने वाले कांग्रेस विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कांग्रेस उनके खिलाफ एक्शन नहीं लेती, तो यह माना जाएगा कि यह कांग्रेस का अधिकृत बयान है और कांग्रेस हिंदू विरोधी है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भी उठी नवरात्रि में मीट शॅाप बंद करने की मांग; भोपाल कलेक्टर को लिखा पत्र