---विज्ञापन---

मैं चुनाव लड़ू या नहीं… बयानों पर सीएम शिवराज ने फिर दिया बड़ा बयान, बोले- भांजा-भांजी सब जानते हैं

MP Chunav 2023 CM Shiv raj Singh Chouhan Latest Update: मध्यप्रदेश में नवंबर के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 7, 2023 15:02
Share :
MP Chunav 2023 CM Shiv raj Singh Chouhan Latest Update
MP Chunav 2023 CM Shiv raj Singh Chouhan Latest Update

MP Chunav 2023 CM Shiv raj Singh Chouhan Latest Update: मध्यप्रदेश में नवंबर के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। वे एक के बाद एक ऐसे बयान दे रहे हैं जो सियासी फिजाओं में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके इन बयानों को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इन बयानों के मायने निकालने वालों की सोच भी गहरी होनी चाहिए।

बयानों का मतलब एमपी के भाई-बहन समझते हैं

सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बयान का मतलब का एमपी के भाई-बहन समझते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बयानों का मतलब भांजा-भांजी जानते हैं। जब चुनाव लड़ते हैं तो वे जनता से पूछते हैं कि लड़ू या नहीं इस पर जनता ही कहती है कि चुनाव लड़ो। उन्होंने कहा कि इस बयानों का मतलब समझने के लिए गहरी दृष्टि होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

ये बयान बने चर्चा का विषय

बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम शिवराज ने सीहोर के एक कार्यक्रम में कहा कि ‘ऐसा भैया नहीं मिलेगा, जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा’। इसके अलावा उन्होंने बुधनी के एक कार्यक्रम में कहा कि ‘मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि मैं चुनाव लड़ू या नहीं’। वहीं डिंडौरी की एक सभा में उन्होंने कहा कि ‘मुझे फिर से सीएम बनना चाहिए या नहीं’।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 07, 2023 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें