Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः भोपाल स्टेशन पर प्रदेश का पहला पॉड होटल तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं

भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आराम के साथ-साथ ठहराव के लिए प्रदेश का पहला पॉड होटल पूरी तरह तैयार हो चुका है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इसका इनोग्रेशन अप्रैल के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

Madhya Pradesh first pod hotel
रेल यात्रियों से जुड़ी हुई अच्छी खबर सामने आई है। राजधानी भोपाल से सफर करने वाले यात्रियों की समस्या अब दूर होगी। अगर ट्रेन लेट या स्टेशन पर जल्दी आने पर यात्री को स्टेशन पर प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। भोपाल स्टेशन पर मध्य प्रदेश का पहला पॉड स्टाइल होटल तैयार हो गया है। यात्रियों को पीएनआर नंबर पर ही पॉड होटल में बुकिंग मिलेगी। यह सुविधा 4 अप्रैल से शुरू होगी। घंटे के हिसाब से पॉड मिलेगा। फैमिली और सिंगल यात्रियों को अलग-अलग सुविधा मिलेगी। 58 सिंगल पॉड और 20 फैमिली पॉड बनाए गए हैं।

क्या है पॉड होटल

पॉड होटल, जिसे कैप्सूल होटल भी कहा जाता है, जापान में विकसित किया गया था। इसमें छोटी-छोटी कैप्सूल लाइक यूनिट में यात्रियों के ठहरने की सुविधा दी जाती है। यह उन यात्रियों के लिए आदर्श होता है जो किफायती दर पर ठहरने की सुविधा लेना चाहते हैं। पॉड होटल में कम जगह में हाई क्लास की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं हर पॉड में एसी की सुविधा और हाई-स्पीड वाई-फाई यात्रियों को मिलेगी। आरामदायक बिस्तर, तकिया और खाने की व्यवस्था रहेगी। सफाई को ध्यान में रखते हुए टॉयलेट सुविधा है। गर्म पानी की सुविधा (गीजर), ठंड के मौसम में गर्म पानी उपलब्ध रहेगा। सामान की सुरक्षा के लिए लॉकर की सुविधा, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज करने की सुविधा। आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर उपकरण। टीवी और मेकअप मिरर के साथ-साथ मनोरंजन और सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे। होटल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे से होगी।

रेलवे स्टेशन में पॉड होटल की जरूरत

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन पर इस पॉड होटल की योजना बनाई गई थी। बता दें, लगभग 6 साल बाद यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। इससे पहले साल 2021 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहला पॉड होटल खोला गया था। ये भी पढ़ें- Mohan Yadav Birthday: छात्र राजनीति से शुरुआत, MBA की पढ़ाई, कैसे तय किया CM की कुर्सी तक का सफर


Topics:

---विज्ञापन---