---विज्ञापन---

MP Election: ‘प्राण जाने तक वचन पूरे किए जाएंगे’, कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर रागिनी नायक का बड़ा बयान, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्राण जाने तक वचन पूरे किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 18, 2023 17:32
Share :

MP Assembly Election 2023(शबीर अहमद): मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों चुनावी वादों की बाढ़ आई हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना वचन पत्र जारी किया है, जिस पर अब पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह वचन पत्र हर समाज और हर वर्ग के लिए है। उन्होंने कहा कि प्राण जाएंगे, लेकिन वचन पूरे किए जाएंगे।

‘प्राण जाने तक वचन पूरे किए जाएंगे’

रागिनी नायक ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के झूठ का पुलिंदा वाला घोषणा पत्र कब आएगा। बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस के चुनावी पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया था। बेरोजगार युवा और छात्रों को लेकर रागिनी नायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगार युवा रोजगार पाने के लिए लाठी-डंडे खा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – MP Assembly Election: ‘कमलनाथ के तरकश में कोई नया तीर नहीं, सिर्फ प्रवचन देते हैं’, कांग्रेस के वचन पत्र पर BJP का तंज

‘युवाओं को धोखा देने का काम रही भाजपा’

कांग्रेस प्रवक्ता ने परीक्षा भर्ती में हुए घोटाले को लेकर कहा कि विधायकों के कॉलेज में भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा हुआ है, यह सरकार युवाओं को धोखा देने का काम रही है। पटवारी परीक्षा में हुए लेनदेन और भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यर्थी सवालों के जवाब तक नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि पेसा कानून समन्वयक की भर्ती में भी फर्जीवाड़ा हुआ, मेरिट लिस्ट में निरस्त करके बीजेपी और भाजपा के लोगों को की गई नियुक्तियां स्टेट सर्विस में भी 5 साल में कोई भर्ती नहीं की गई।
वहीं 6 साल से सब इंस्पेक्टर नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं आरक्षक की भर्ती हुई लेकिन रिजल्ट नहीं आया है।

---विज्ञापन---

भाजपा पर साधा निशाना

रागिनी नायक ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज 29 हजार से अधिक घोषणाएं कर चुके हैं, आचार संहिता लगने से पहले 53 हजार घोषणा कर दीं, जबकि सरकार पर 4 लाख करोड़ का कर्ज है, वहीं कमिशन खोरी भी खूब हो रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश में कौन निवेश करेगा।

यह भी पढ़ें – MP: चुनावी माहौल से दूर उमा भारती को लेकर कांग्रेस का गंभीर आरोप, BJP ने किया पलटवार – कांग्रेस अपना घर संभाले

कांग्रेस का वचन पत्र

बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार को अपने घोषणा पत्र में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने, पुरानी पेंशन लागू करने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, एमपी में IPL टीम बनाने, बेटियों के विवाह के लिए एक लाख रुपये देने समेत छोटे-बड़े सौ वादे किए हैं। कांग्रेस के एस साल तैयार हुए वचन पत्र में 59 विषय, 225 मुख्य बिंदु, 1290 वचन और 101 गारंटी दी गई है।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 18, 2023 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें