TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

MP Election: कब जारी होगी लिस्ट? सवाल पर कांग्रेस ने कहा- हम लोग सनातनी हैं, कड़वे दिन के बाद जारी होंगे टिकट

MP Assembly Election:मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता अगले चार दिनों में लग जाएगी। । भाजपा ने तो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस ने सूची अब तक सूची जारी नहीं की है। इस वजह से दावेदार टेंशन में हैं। मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक […]

MP Assembly Election:मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता अगले चार दिनों में लग जाएगी। । भाजपा ने तो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन कांग्रेस ने सूची अब तक सूची जारी नहीं की है। इस वजह से दावेदार टेंशन में हैं। मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार नेताओं के घर के चक्कर लगा रहे हैं। कांग्रेस की बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शामिल रहे। भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने टिकट की लिस्ट जारी ना होने को लेकर कहा- अभी कड़वे दिन चल रहे। शुभ समय नही है। हम लोग सनातन धर्म के हैं। पितृ पक्ष के बाद लिस्ट जारी की जायेगी। साथ ही उन्होने कहा कि भाजपा के दो चार सांसद और मैदान में आ जायें। फिर कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी करेगा।

कांग्रेस पितृ- पक्ष के बाद जारी करेगी लिस्ट

अजय सिंह ने कहा- लिस्ट आने पर आप सभी को खुद पता चल जायेगा। कौन- सा नेता कहां से चुनाव लड़ रहा है। कड़वे दिन के बाद लिस्ट आ जायेगी। खुद देख लेना कौन नेता मैदान में उतरेगा, कौन नही। चर्चा में कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता मजबूरी में उतरे हैं। कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता है। चाहे वो दिमनी वाले मुन्ना भैया हों या एक नंबर वाले कैलाश विजयवर्गीय हों।

केदारनाथ शुक्ला को बताया प्रतिष्ठित व्यक्ति

केदारनाथ शुक्ला को बीजेपी द्वारा टिकट न देने पर अजय सिंह ने कहा- कि भाजपा उनका टिकट क्यों काट रही ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। लेकिन वो टिकट के प्रबल दावेदार थे।

चुनाव लड़ने वालों के नाम गोपनीय 

कांग्रेस के 30 विधायकों के टिकट कटने की अफवाह पर नेता अजय सिंह ने कहा- कि कांग्रेस की जो चर्चा हुई वो पूरी तरह गोपनीय है। किसका नाम कटेगा, किसको टिकट मिलेगा ये चर्चा का विषय नहीं हैं।    


Topics:

---विज्ञापन---