TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मां को बचाते समय जान देकर चुकाया दूध का कर्ज, 12 साल के बच्चे की हत्या

MP Crime News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है कि 12 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी। छोटे से बच्चे ने अपनी मां को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से ही चंदेरी गांव में मातम पसर गया है।

MP Crime News
MP Crime News:  एक सिर्फ 12 साल के लड़के ने अपनी मां को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। ये मामला अशोकनगर के चंदेरी का है जहां एक युवक ने छोटे से बच्चे को चाकुओं से गोद डाला। बेटे ने मां के दूध का कर्ज चुकाते हुए मौत को गले लगा लिया। दरअसल युवक अपने ससुराल में अपनी पत्नी को लेने के लिए गया था, लेकिन किसी बात के चलते दोनों में विवाद हो गया। वो आदमी गुस्से में अपनी पत्नी को गाली देने लगा जिसका विरोध पड़ोस में रहने वाली महिला ने किया तो वो उसी पर बिफर गया और चाकू से हमला कर दिया। लेकिन मां को बचाने के लिए बीच में उसका लड़का आ गया और फिर वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था। जानें क्या है पूरा मामला...

कब की है घटना

ये घटना 4 फरवरी 2025 दिन मंगलवार की देर रात को हुई। आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, जिसके बाद चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि 20 साल का आनंद रैकवार जो अकोदिया गांव का है अपने ससुराल आया था। आनंद की पत्नी अपने मायके में रह रही थी जो वापस ससुराल जाना नहीं चाहती थी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन अब दोनों की आपस में नहीं बन रही थी। हालांकि आनंद उसे लेने आया लेकिन दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और युवक अपनी पत्नी को गाली देने लगा। [videopress j942Pv5p] यह भी पढ़ें: Watch Video: कार से स्टंट कर 4 युवकों ने बनाई रील, नप गए रइसजादे चारों कारें सील

पड़ोस की महिला ने रोका तो भड़का युवक

घटना बीते दिन रात करीब 9:30 बजे की है जब आनंद और सोनम के बीच बहस चल रही थी। सोनम ने जाने से मना कर दिया तो आनंद गुस्से से लाल हो गया और उसे गाली देने लगा। पड़ोस में रहने वाली कलावती नामक महिला जो रिश्तेदार लगती है ने इसका विरोध किया तो आनंद ने उस पर चाकू से वार कर दिया।

12 साल के बेटे ने चुकाया दूध का कर्ज

कलावती के 12 साल के बेटे ने देखा की युवक उसकी मां पर चाकू से वार कर रहा है तो वो बचाने के लिए दौड़ा। लेकिन उस निर्दयी युवक का हाथ न रुका और उसने 12 साल के अरविंद को चाकुओं से गोद डाला। जान लें कि अरविंद रिश्ते में आनंद का साला लगता था। इस हमले में अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कलावती और एक अन्य के घायल होने की खबर सामने आई है।

कलावती का अस्पताल में चल रहा है इलाज

हमले में घायल हुई कलावती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के पूछे जाने पर उस महिला ने बताया कि आनंद उस वक्त शराब के नशे में था और घर के बाहर बैठकर ससुराल वालों को गालियां दे रहा था। उसने मना किया तो आनंद ने उसी पर हमला कर दिया। यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को 4 करोड़ का घर गिफ्ट करने वाला चोर कौन? पुलिस ने बाहर निकाली आशिकी


Topics:

---विज्ञापन---