---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बनेगा नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोहन यादव सरकार ने इन पॉलिसी को दी मंजूरी

Mohan Cabinet Approved Policies: मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में रियल स्टेट से संबंधित निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए "एकीकृत टाउनशिप नीति 2025" लागू किए जाने की मंजूरी दी गई।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 19, 2025 12:47
Mohan Cabinet Approved Policies
Mohan Cabinet Approved Policies

Mohan Cabinet Approved Policies: एमपी में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले प्रदेश की मोहन सरकार ने 7 नई पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। इन पॉलिसी के जरिए राज्य सरकार ने इन्वेस्टर्स के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। सरकार ने नई एमएसएमई नीति (MSME Policy) को मंजूरी देते हुए इन्वेस्टर्स को मशीनरी-बिल्डिंग में इन्वेस्टमेंट पर 50 फीसदी सब्सिडी देने का फैसला लिया है। वहीं नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत सरकारी भूमि पर चार्जिंग स्टेशन खोलने का प्रावधान किया है। राज्य सरकार ने इंदौर-देवास-उज्जैन क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने की योजना तैयार की है।

7 पॉलिसी को मिली मंजूरी

एमपी सरकार ने प्रदेश में निवेश की राह आसान करने के लिए 7 नई पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। इसके पहले हुई कैबिनेट में 10 पॉलिसी को पास किया गया था। राज्य सरकार ने अब प्रदेश की नई एमएसएमई नीति, मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति और कार्यान्वयन योजना, मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति, मध्य प्रदेश एकीकृत टाउनशिप नीति (Integrated Township Policy), विमानन नीति (Aviation Policy) को मंजूरी दे दी है।

---विज्ञापन---

MSME Policy में 86 लाख रोजगार का लक्ष्य

राज्य सरकार ने नई एमएसएमई नीति 2047 को ध्यान में रखकर तैयार की है। इसमें राज्य सरकार ने प्रदेश में 86 लाख रोजगार के सृजन का लक्ष्य रखा है। सरकार ने 53 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। सरकार ने टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, मेडिकल, खिलौने, फुटवियर सहित अलग-अलग सेक्टर पर अलग-अलग अनुदान देने का प्रावधान किया है।

  • निजी क्षेत्र की मदद से क्लस्टर बनाए जाएंगे। प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के लिए सुविधाएं।
  • मशीनरी-बिल्डिंग में निवेश पर 40% तक की सब्सिडी। अजा, अजजा, महिला उद्यमी को 48 और 52 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी।
  • 10 करोड़ से ज्यादा के उद्योग पर अनुदान। निवेशकों को 1.5 गुना अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।
  • निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार माल ढुलाई में 40 लाख तक की हर साल सहायता देगी। यह सहायता सरकार 5 सालों तक देगी।
  • 10 करोड़ से ज्यादा के उद्योगों पर अनुदान दिया जाएगा। 100 से ज्यादा रोजगार देने पर 1.5 गुना अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।
  • रिसाइक्लिंग इकाई के लिए 2 करोड़ तक की मदद और ईटीपी के लिए 2.5 करोड़ तक की मदद दी जाएगी।

स्टार्टअप नीति में 100 करोड़ का सीड फंड बनेगा

नई स्टार्टअप नीति में सरकार ने 10 हजार स्टार्टअप प्रदेश में खड़े करने का लक्ष्य रखा है। सरकार ने स्टार्टअप की आर्थिक मदद के लिए 100 करोड़ के सीड फंड का प्रावधान किया है।

  • मेगा इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।
  • विद्युत शुल्क सहायता, स्टार्टअप सलाहकार परिषद की स्थापना की जाएगी।
  • पेटेंट के लिए अनुदान के साथ ही स्टार्टअप को लीज रेंज में सहायता दी जाएगी।
  • स्टार्टअप के जरिए 1 लाख 10 हजार रोजगार का लक्ष्य रखा।

अब हैंडओवर हो सकेंगे प्लॉट

राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश भूमि आवंटन पॉलिसी की मंजूरी दे दी है।

  • औद्योगिक क्षेत्रों का मैंटेनेंस उद्योग संगठनों को दिया जाएगा।
  • 50 फीसदी स्थाई पूंजी निवेश पर प्लॉट हस्तांतरण की सुविधा होगी।
  • औद्योगिक क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी भवन बनाए जाएंगे, इसमें छोटे उद्योगों को जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
  • एक प्लॉट पर एक से ज्यादा आवेदन के लिए बिडिंग कराई जाएगी।

अब किसान भी बनेंगे बिल्डर, नई नीति को मंजूरी

राज्य सरकार ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी है। नगरीय आवास एवं प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अब नई पॉलिसी में कोई भी व्यक्ति, व्यक्ति का समूह या फिर किसान भी कॉलोनी काटकर बेच सकेंगे।

  • किफायती आवास बनाने पर सरकार अनुदान देगी।
  • लैंड पुलिंग के जरिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • 60 दिनों में बिल्डरों को अनुमतियां मिलेंगी। इसके लिए जिले में साधिकार समिति बनाई जाएगी।

ईवी खरीदने पर सरकार देगी छूट

राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2025 को मंजूरी दे दी है।

  • ई-वाहन खरीदने पर सरकार कई तरह की छूट देगी।
  • चार्जिंग स्टेशन के लिए सरकार सब्सिडी दी जाएगी।
  • पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन बनेंगे।
  • प्रदेश के 5 शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन को मॉडल इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी बनाया जाएगा।
  • स्टेट हाईवे पर हर 20 किलोमीटर पर 1 चार्जिंग स्टेशन, 100 किलोमीटर पर बड़े वाहनों के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन होगा।
  • टेंडर के जरिए सरकारी भूमि पर चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे।

इंदौर-देवास-उज्जैन क्षेत्र में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

राज्य सरकार ने पहली बार पर्यटन को आकर्षित करने और धार्मिक पर्यटन के लिए नागर विमानन नीति बनाई है। प्रदेश में अभी राज्य में 150 किलोमीटर पर हवाई पट्टी बनाई जाएगी। 45 किलोमीटर पर हैलीपैड बनाया जाएगा। धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थलों को हवाई सेवाओं से जोड़ा जाएगा। एयर कार्गो की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

  • इंदौर-देवास-उज्जैन क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने की योजना।
  • हवाई अड्डा सह एरोट्रोपोलिस का विकास होगा।
  • कृषि उत्पादन क्षेत्रों में कृषि उड़ान क्लस्टर बनाए जाएंगे।
  • एयर कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सुविधाओं का विकास होगा।
  • इंवेस्टमेंट पॉलिसी में बदलाव से GDP को मिलेगा बूस्टर डोज, अगले 5 साल में ग्रोथ डबल।
  • मोहन कैबिनेट के पिटारे में 20 लाख नौकरियां, मध्य प्रदेश लॉजिस्टिक पॉलिसी मंजूर।

रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी

राज्य सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी और बायोफ्यूज नीति को भी मंजूरी दे दी है। रिन्यूएबल एनर्जी के तहत प्रदेश के बाहर बिजली बेचने पर लगने वाले 10 फीसदी हरित ऊर्जा टैक्स को खत्म करने का फैसला लिया है। वहीं विद्युत परियोजनाओं को बायोफ्यूज से जोड़ने पर सरकार काम करेगी।

बायोफ्यूज के लिए किसानों को लाभ होगा। ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। बायोफ्यूज योजना में इससे जुड़ी यूनिट पर 200 करोड़ के निवेश पर बिजली, पानी, ईटीपी, एसटीपी पर 50 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा। 500 करोड़ से ज्यादा निवेश पर अनुकूल अनुदान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: भोपाल में पहली बार GIS में होगी “प्रवासी मध्य प्रदेश समिट”, 15 देशों के 500 NRI होंगे शामिल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 19, 2025 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें