---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के खंडवा में गणगौर उत्सव पर बड़ा हादसा, कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव में कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई। ये लोग गणगौर विसर्जन से पहले गांव के कुएं को साफ करने उतरे थे।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 3, 2025 22:05
MP 8 people died after falling into the swamp while cleaning a well
मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग।

विपिन श्रीवास्तव, खंडवा।

मध्यप्रदेश के खंडवा के छैगांव माखन के कुंडावत गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। खंडवा जिले में गणगौर उत्सव पर गांव के कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसा छैगांव माखन तहसील में आने वाले कुंडावत गांव में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ये लोग गणगौर माता के विसर्जन के लिए गांव के पुराने कुएं की सफाई कर रहे थे।

---विज्ञापन---

कुएं को साफ करने उतरे थे 

बताया जा रहा है कि गणगौर विसर्जन से पहले गांव के कुएं को साफ करने करीब 5 लोग उसमें उतरे थे। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आए तो 3 अन्य लोग उन्हें तलाशने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन वे भी वापस नहीं लौटे। कुएं में उतरे सभी 8 लोग दलदल में फंस गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर छैगांव माखन थाने की पुलिस टीम पहुंची। कुएं के अंदर से 8 लोगों के शव मिले हैं। जिन्हें एक एक कर के बाहर निकाला गया। मौके पर SDERF की टीम मौजूद है। वही खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता, SP मनोज कुमार राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। मृतक के शवों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया जा गया है।

मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान

वहीं, इस घटना में मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने का ऐलान किया गया है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों को 4 लाख रुपये राहत राशि देने का ऐलान किया गया है। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि ‘घटना के बारे में सूचना शाम करीब 4 बजे मिली थी। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कुएं में जहरीली गैस के चलते हादसा हुआ है। इसी वजह से सफाई करने के लिए उतरे लोग बाहर नहीं आ सके। उन्हें बचाने के लिए 3 लोग बाद में कुएं में उतरे, वो भी हादसे का शिकार हो गए और बाहर नहीं आ सके। सूचना पर पुलिस, एनडीआरएफ, होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची। शवों को अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा, तभी मौत की असली वजह सामने आएगी।

---विज्ञापन---

क्या वक्फ संशोधन विधेयक से आप सहमत हैं?

View Results

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने अब तक जिन 8 लोगों के शव निकाले हैं उनकी पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान बलिराम आसाराम पटेल (26 साल), मोहन मंशाराम पटेल (55 साल), अनिल आत्माराम पटेल (25 साल), शरण सुखराम पटेल (35 साल), गजानंद गोपाल पटेल (32 साल), राकेश हरि पटेल (22 साल), अजय मोहन पटेल (27 साल) और अर्जुन के रूप में हुई है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 03, 2025 09:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें