MP Morena Mayor Sharda Solanki Fake Marksheet Case: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोर्ट ने मुरैना नगर निगम की महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कहा है। इसी के साथ महापौर शारदा सोलंकी के सिर पर एक बार फिर से संकट बादल छा गए हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली शारदा सोलंकी की कक्षा 10वीं की फर्जी मार्कशीट को लेकर मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब कोर्ट ने महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
मार्कशीट फर्जी का मामला
बता दें कि मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी पर आरोप लगा था कि उनकी 10वीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी है। इसको लेकर भाजपा नेता मीना मुकेश जाटव ने उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बता दें कि मीना मुकेश जाटव नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहीं थी। मामला कोर्ट में जाने के बाद इसकी जांच की गई, जिसमें पाया गया कि महापौर ने मार्कशीट फर्जी तरीके से बनवाई गई है। हालांकि, इस पर महापौर शारदा सोलंकी और वकील ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी फैसले के बारे मे कोई जानकारी नहीं हैं।
महापौर के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल
बता दें कि कांग्रेस की टिकट पर शारदा सोलंकी महापौर का चुनाव लड़ी थीं। इस दौरान ही प्रत्याशी रही मीना मुकेश जाटव ने शारदा सोलंकी के मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया और कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। इस केस में कोर्ट के अंदर फर्जी जाति प्रमाण पत्र की बात तो साबित नहीं हो पाई, लेकिन 10वीं की मार्कशीट के फर्जी होने की बात RTI में सामने आई है।
यह भी पढ़ें: MP मुख्यमंत्री मोहन यादव महाराष्ट्र दौरे पर आज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
क्या कहती है RTI की रिपोर्ट
महापौर शारदा सोलंकी के दावे के अनुसार उन्होंने 1986 में उत्तर प्रदेश के स्कूल से 10वीं पास की थी। उत्तर प्रदेश के उस स्कूल के मैनेजमेंट ने बताया कि उनके स्कूल में इस नाम के किसी भी छात्र का एडमिशन ही नहीं हुआ था। RTI की दी जानकारी में यह बात पता चली कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट पर जो रोल नंबर है, वो किसी और शख्स के नाम पर दर्ज है। RTI के तहत निकाली गई जानकारी में यह भी निकलकर आया कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट में दिया गया रोल नंबर किसी नरोत्तम नाम के शख्स के नाम पर दर्ज है, यह व्यक्ति सभी सब्जेक्ट में फेल है। इसको लेकर कोर्ट ने सिविल लाइन थाने को महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिया हैं।