TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

देवास में दम घुटने से 2 बच्चों समेत 4 की मौत, मध्य प्रदेश का परिवार हुआ आग का शिकार

Madhya Pradesh Dewas Fire: मध्य प्रदेश के देवास में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। 2 बच्चों समेत एक पूरी दंपत्ति इस आग की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Fire - representative Image
Madhya Pradesh Dewas Fire: मध्य प्रदेश के देवास से बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। देवास स्थित एक बिल्डिंग में आ लग गई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मौजूद पति-पत्नी और उनके दोनों बच्चे आग में जिंदा झुलस गए। आग लगने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

4 लोगों की मौत

यह मामला देवास के नयापुरा शहर का है। शुक्रवार की देर रात एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। इस बिल्डिंग में नीचे डेयरी चलती थी। वहीं मकान की दूसरी मंजिल पर एक शादीशुदा दंपत्ति रहती थी। पति का नाम दिनेश और पत्नी का नाम गायत्री था। हादसे के दौरान उनके दोनों बच्चे इशिका और चिराग भी घर में मौजूद थे। यह भी पढ़ें- लाल चंदन के एक किलो की कितनी कीमत, कितने करोड़ का कारोबार, कैसे होती है तस्करी?

कैसे लगी आग?

खबरों की मानें तो दिनेश पेशे से कारपेंटर था और उसने मकान के नीचे वाले हिस्से में डेयरी खोल रखी थी। वहीं शुक्रवार की देर रात अचानक से डेयरी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और दूसरी मंजिल पर मौजूद परिवार इस आग की भेंट चढ़ गया।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

बिल्डिंग में आग की खबर पूरे इलाके में फैल गई है। स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। काफी देर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि पूरा परिवार आग में बुरी तरह से झुलस गया और उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। यह भी पढ़ें- ताशी नामग्याल कौन? जिनका लद्दाख में हुआ निधन, सेना को सबसे पहले भेजा था कारगिल युद्ध का अलर्ट


Topics:

---विज्ञापन---