Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! श्रीधाम और नर्मदा एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां निरस्त, यहां देखिए लिस्ट…

MP Cancelled Train List: बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के लिए 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग सहित कई तकनीकी कार्य किए जाने हैं, जिसके चलते कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है।

कोहरे के चलते ट्रेन लेट
MP Cancelled Train List: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बेहद अहम खबर है। दरअसल, श्रीधाम और नर्मदा एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के लिए 27 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग सहित कई तकनीकी कार्य किए जाने हैं, जिसके चलते कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है।

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें

(01885) बीना-दमोह अनारक्षित एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और (01886) दमोह-बीना अनारक्षित एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक रद्द रहेगी। (22161) भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और (22162) दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक रद्द रहेगी। (12192) जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक रद्द रहेगी। (12191) हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक रद्द रहेगी। (18234) बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक रद्द रहेगी। (18233) इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 6 से 12 दिसंबर तक रद्द रहेगी। यह भी पढ़ें- MP Election: कांग्रेस सरकार बनने पर कमलनाथ का CM बनना लगभग तय, मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकती है जगह

मार्ग परिवर्तन और रद्द की जाने वाली गाड़ियां

(11071) एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी तथा 7 से 9 दिसंबर तक रद्द रहेगी। (11072) कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए जाएगी तथा 7 से 9 दिसंबर तक रद्द रहेगी। वहीं, (11601/11602) बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल को बहाल कर दिया गया है। इससे पहले मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से भारतीय रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। जिसमें 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस दिनांक 26/11/2023 एवं 27/11/2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर, निर्धारित मार्ग आगरा छावनी-मथुरा-नई दिल्ली के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आगरा छावनी-मितावली-गाजियाबाद- नई दिल्ली होकर जाएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस दिनांक 26/11/2023 एवं 27/11/2023 को प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करके निर्धारित मार्ग नई दिल्ली-मथुरा-आगरा छावनी के बजाय नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी होकर जाएगी।  


Topics:

---विज्ञापन---