TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल के संभावित सूची जारी, मुख्यमंत्री के बाद अब कैबिनेट के नामों पर चौंका सकती है भाजपा

Madhya Pradesh Cabinet Probable List: ऐसा माना जा रहा है कि संभावित मंत्रिमंडल को लेकर भी भाजपा चौंका सकती है।

Madhya Pradesh Cabinet Probable List: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ण बहुतमत से मिली जीत के बाद से सभी की निगाहे भाजपा के नए सीएम पर टिकी रही। इस दौरान सीएम पद के लिए शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही थी। 11 दिसंबर को भाजपा ने मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया सीएम चुना। वहीं, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया। इसी के साथ भाजपा ने मध्यप्रदेश में एक नए अध्याय की शुरुआत की है। हालांकि, सीएम के नाम की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल के संभावित सूची सामने आई है।

 मंत्रिमंडल को लेकर भी चौंका सकती है भाजपा

ऐसा माना जा रहा है कि संभावित मंत्रिमंडल को लेकर भी भाजपा चौंका सकती है। संभावित नामों के बजाय नए चेहरों को मौका मिल सकता है। काफी हद तक संभव है कि नए मंत्रिमंडल महिला और युवा नेताओं को मौका मिलेगा। ऐसा हो सकता है कि मंत्रिमंडल के ज्यादातर मंत्री बुंदेलखंड से आएं। यह भी पढ़ें: महिलाओं से मिल भावुक हुए शिवराज, बोले- आज यहां से विदाई ले रहा हूं

संभावित मंत्रिमंडल की सूची

नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल, गुना से पन्नालाल शाक्य, खुरई से भूपेंद्र सिंह, सुरखी से गोविंद राजपूत, जतारा से हरीशकंर खटीक, छतरपुर से ललिता यादव, पन्ना से ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सिरमौर से दिव्यराज सिंह, सीधी से रीति पाठक, अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह, मंडला से संपतिया उइके, ब्यावरा से नारायण सिंह पंवार, सोनकच्छ से राजेश सोनकर, संगठन की पसंद अरविंद पटेरिया, पेटलावद से निर्मला भूरिया, संघ की पसंद अमर यादव, अनुभवी महिला चेहरा कृष्णा गौर, हिंदुत्व का बड़ा चेहरा रामेश्वर शर्मा और सुवासरा से हरदीप डंग इस संभावित मंत्रिमंडल की सूची शामिल हैं।


Topics:

---विज्ञापन---