---विज्ञापन---

भोपाल में प्रॉपर्टी विवाद में बच्चे की हत्या, 7 साल के भतीजे को तालाब में फेंका, किसी ने देख लिया तो खुद भी कूदा

Bhopal Child Murdered in Property Dispute: चाचा ने अपने ही भतीजे को तालाब में डूबाकर मार डाला, बाद में जब लोगों ने उसे बच्चे को तालाब में फेंकते देखा, तो पकड़े जाने के डर से उसने खुद भी तालाब में कूदकर जान दे दी।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 20, 2023 11:59
Share :
murder
murder

Bhopal Child Murdered in Property Dispute: मध्यप्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चाचा ने अपने ही भतीजे को तालाब में डूबाकर मार डाला, बाद में जब लोगों ने उसे बच्चे को तालाब में फेंकते देखा, तो पकड़े जाने के डर से उसने खुद भी तालाब में कूदकर जान दे दी। पुलिस शुरुआती जांच में चाचा के भतीजे को फेंकने का कारण बच्चे के पिता और चाचा में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद बता रही है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भतीजे को लेने गया था स्कूल

यह घटना जहांगीराबाद के खटलापुर की है, जहां गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब जहांगीराबाद के चिकलौद रोड निवासी 24 वर्षीय चाचा कैसर ताज ने अपने 7 साल के भतीजे अहमद ताज को तालाब में डूबाकर मार डाला। पुलिस ने दोनों के शव गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिए हैं। जहांगीराबाद थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि कैसर ताज (24) चिकलोद रोड पर स्वजनों के साथ रहता था। गुरुवार दोपहर वह अपने भाई फैसल ताज के बेटे अहमद ताज को लेने के लिए उसके स्कूल पहुंचा और वहां से बच्चे को स्कूल यूनिफार्म में लेकर वह पुलिस मुख्यालय के पीछे खटलापुरा तालाब पर गया, जहां उसने मासूम को पानी में फेंककर पानी में डूबा दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- शॉपिंग के बहाने सुनार की दुकान में 3 महिलाएं घुसीं, 2 लाख की सोने की चूड़ियां चुरा कर ले गईं

पकड़े जाने के डर से लगा दी छलांग

जब वह इस घटना को अंजाम दे रहा था, तो उसे रायसेन के रहने वाले एक युवक ने देख लिया और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपित कैसर ताज ने डर के मारे तालाब में छलांग लगा दी। इसके बाद लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों की सहायता से दोनों के शव बाहर निकलवाया।

---विज्ञापन---

दोनों भाइयों का हुआ था बंटवारा

उपायुक्त शशांक सिंह ने बताया कि कैसर ताज और उसके भाई फैसल ताज के पिता ने कुछ महीने पहले दोनों भाइयों में संपत्ति का बंटवारा कर दिया था। दोनों भाइयों में इसी को लेकर विवाद चल रहा था। कैसर शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। ऐशबाग में उसकी पत्नी अपने मायके में बच्चे के साथ ही रह रही है। उसके पति ने तीन माह पहले अपने पिता के साथ भी विवाद किया था, जिसके बाद उसे घर से अलग कर दिया था। पहले पूरा परिवार साथ रहता था। इस विवाद के बाद से कैसर मानसिक तनाव में रहने लगा था। आशंका है कि इसी तनाव के चलते उसने अपने भतीजे की तालाब में फेंक कर जान ले ली।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 20, 2023 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें