Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी से एक्टिव मोड में हैं। बुधवार को शिवराज सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में 43 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसमें वीआईपी रोड 8 लेन प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। बैठक के बाद सीएम शिवराज, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ भोज करेंगे।
इन प्रस्तावों को लग सकती है मुहर-
-4 शहरों में नए ग्लोबल स्किल पार्क बनाने
-भोपाल के कमला पार्क से सन्त हिरदाराम नगर तक 8 लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने
-सोशल इम्पैक्ट ब्रांड शुरू करने
-उज्जैन के उन्हेल,बालाघाट के लामता,रायसेन के बमोरी और मंदसौर के कयामपुर को तहसील बनाने
-मप्र जल निगम की नई संरचना
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर जाएंगे, जहां वह अक्टूबर महीने की लाडली बहन योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे। बुराहनपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के आत्मनिर्भर होने और योजना के को लेकर उनके अनुभव भी साझा किए जाएंगे।
बुरहानपुर के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर करीब 3 बजे बालाघाट जाएंगे। वहां नक्सलियों को ढेर करने वाले हॉक फोर्स के 22जाबांज जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देंगे। इसके अलावा मेडिकल और लॉ कॉलेज को लेकर बालाघाट का इंतजार होगा खत्म, मुख्यमंत्री दोनों कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। साथ ही धार,मुरैना,भिंड, मंडला के मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन करेंगे। जिले को 131 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके अलावा संत शिरोमणि रविदास भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण करेंगे। साथ ही जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा के 4 नए ग्लोबल स्किल पार्क का भी शिलान्यास होगा।
इसके अलावा समत्व में वीसी के माध्यम से नीमच में 10 हजार करोड़ की लागत से 1440 मेगावाट ग्रीनको पंप स्टोरेज पावर प्लांट का भूमिपूजन प्रस्तावित है। 39.33 करोड़ रुपए की लागत से संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा का लोकार्पण प्रस्तावित है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम स्टाइपेंड का वितरण करेंगे। आईटी, आईटीईएस., ईएसडीएम, इन्वेस्टमेंट 2023 की भी लॉचिंग होंगी। कार्यक्रम में आई.टी., इलेक्ट्रानिक्स और अन्य उद्योगों से जुड़े उद्योगपति शामिल होंगे।