Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, जानिए किस वजह से तोड़ा दम

Kuno National Park Cheetah: नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों में से एक और चीते की मौत कूनो नेशनल पार्क में हो गई है। ऐसे में तीन महीने के अंदर यह तीसरे चीते की मौत हुई है। हालांकि इस चीते की मौत की वजह आपसी लड़ाई बताई जा रही है। 3 महीने के […]

kuno national park another leopard died
Kuno National Park Cheetah: नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों में से एक और चीते की मौत कूनो नेशनल पार्क में हो गई है। ऐसे में तीन महीने के अंदर यह तीसरे चीते की मौत हुई है। हालांकि इस चीते की मौत की वजह आपसी लड़ाई बताई जा रही है।

3 महीने के अंदर तीसरे चीते की हुई मौत

कूनो नेशनल पार्क में आपसी लड़ाई में फिंडा उर्फ दक्षा की आपसी लड़ाई में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि उसके और दक्षा की नर चीता से भयंकर लड़ाई हुई थी, जिसने वह घायल हुई थी। यहां आपसी लड़ाई के बाद मादा चीता ने दम तोड़ दिया।

3 महीने में तीसरे चीते की मौत

बता दें कि अब तक तीन महीने के अंदर तीन चीतों की मौत हो चुकी है। दक्षा से पहले साशा और उदय की भी मौत हो गई थी। संक्रमण की वजह से उदय ने दम तोड़ दिया था, उसे अटैक आने की बात कही गई थी। वहीं उदय से पहले साशा ने भी दम तोड़ दिया था। जबकि अब तीसरे चीते की मौत हो गई है।

कूनो पार्क में लाए गए थे 20 चीते

बता दें कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका कुल 20 चीते लाए गए थे, जिन्हें मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आने वाले कूनो नेशनल पार्क में रखा गया था। लेकिन अब तक कई चीतों की मौत हो चुकी है। बता दें कि पिछले महीने एक चीता लगातार पार्क की सीमाओं से बाहर जा रहा था। जिसे बाद में बाड़े में ही छोड़ दिया गया है। फिलहाल पार्क प्रबंधन ने चीते की मौत की जानकारी सरकार को भेज दी है, जबकि मामले मृतक दक्षा का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---