TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

दर्शन करके लौट रहे थे, रास्ते में मिली ‘मौत’…30 फीट नीचे गिरे, कार ने पलटियां खाई, 2 की जान गई

Khargone Road Accident: मध्यप्रदेश के खरगोन में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में दो कि मौत हो गई है वहीं, छह लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना उस वक्त हुई जब बड़वाह काटकूट मार्ग पर बरझर के पास ओंकारेश्वर जा रहा वाहन अंधेरे में बिना रेलिंग की पुलिया से लगभग 30 फीट […]

Khargone Road Accident: मध्यप्रदेश के खरगोन में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में दो कि मौत हो गई है वहीं, छह लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना उस वक्त हुई जब बड़वाह काटकूट मार्ग पर बरझर के पास ओंकारेश्वर जा रहा वाहन अंधेरे में बिना रेलिंग की पुलिया से लगभग 30 फीट नीचे गिर गया।

दर्शन के बाद ओंकारेश्वर जा रहे थे युवक

यह घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है। बताया जा रहा है कि युवाओं से भरा वाहन ओखला में ओखलेश्वर हनुमान के दर्शन के बाद महिंद्रा एक्सयूवी वाहन से ओंकारेश्वर जा रहा था। हादसे के वक्त हुई जोरदार आवाज के बाद आस-पास के लोग दौड़े और कांच व दरवाजा तोड़कर आठ लोगों को निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी गिरने के बाद कई पलटी खाई थी, उसके बाद ग्रामीणों ने उसे सीधा कर लोगों को बाहर निकाला। यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के लोगों के लिए काम की खबर; अब 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, CM ने चलती-फिरती रसोई की रवाना

परिचितों ने पहुंचाया अस्पताल 

इसी दौरान उन्हीं के परिचित जो अन्य वाहनों से पीछे आ रहे थे। वे सभी घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने कुणाल नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुछ देर बाद एक अन्य युवक आकाश जाट की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही नवागत एसडीओपी अर्चना रावत भी सिविल अस्पताल पहुंची। हादसे में घायलों को इलाज के बाद इंदौर रेफर कर दिया है। गाड़ी में सवार सभी लोग इंदौर के बताए जा रहे हैं। इनके साथ दो अन्य गाड़ियों में भी युवक थे।  


Topics:

---विज्ञापन---