इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में त्यौहारों के मद्देनजर और बढ़ते यातायात को कंट्रोल करने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा (Indore Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra) और सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने यातायात पुलिस अधिकारी और डीसीपी के साथ बैठक की।
इसमें आगामी त्यौहार के मद्देनजर यातायात सुचारू रूप से चल सके आम नागरिकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े उसको लेकर एक्शन प्लान तैयार किया गया। इसमें यातायात सुधार को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए।
अभी पढ़ें- मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी होगी हिंदी में MBBS की पढ़ाई, CM योगी ने किया ऐलान
दरअसल, दीपावली त्योहार को देखते हुए जिस तरह से यातायात सुधार एक चुनौती बना हुआ है। इंदौर में कई जगह स्मार्ट सिटी के तहत काम जारी है। ऐसे में आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता को यातायात में राहत देने के लिए अब थाने में मौजूद पुलिस बल का भी उपयोग किया जाएगा।
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि थाने पर मौजूद बल का इस्तेमाल अब उन चौराहों पर किया जाएगा। यहां पर यातायात का भारी दबाव देखने को मिलता है। इससे यातायात से लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी।
अभी पढ़ें- MP में धनतेरस पर पीएम मोदी की सौगात, 4.5 लाख गरीबों का करेंगे गृह प्रवेश
यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने प्लान तैयार किया
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि कई बार शहर की जनता ने बिगड़ती यातायात को लेकर शिकायत की है। एमजी रोड से लेकर राजबड़ा तक त्यौहारों के समय में यातायात व्यवस्था बहुत खराब होती है। आने वाले दिनों में सराफा, बर्तन बाजार , शीतलामाता बाजार , मारोठिया बाजार , में भी ज्यादा भीड़ उमड़ने वाली है। इसी प्रकार की यातायात व्यवस्था ना बिगड़े और यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधिकारियों के साथ एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है।
अभी पढ़ें- प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.