Lord Hanuman Emergence in Indore: आज तक आपने कई बार सुना होगा कि जमीन के नीचे से भगवान की मूर्ति प्रकट हुई है। ऐसा एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां मंगलवार इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित एक कालोनी में खाली जमीन पर खुदाई के दौरान भगवान हनुमान जी की प्रतिमा निकली है। जमीन से हनुमान जी की प्रतिमा के निकलने के बाद मौके पर भक्तों का ताता लग गया है। इसके बाद से वहां पर कोई मनोकामना मांग रहा तो कोई श्री सुंदरकांड का पाठ कर रहा है। यह मामला एयरपोर्ट रोड पर आने वाली मारवाड़ी अग्रवाल कॉलोनी का है, जो अब सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है।
इंदौर के मारवाड़ी अग्रवाल कॉलोनी प्रकट हुई भगवान हनुमान की प्रतिमा pic.twitter.com/uhexYWdzrT
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 7, 2024
खुदाई में मिली मूर्ति
जानकारी के अनुसार, मारवाड़ी अग्रवाल कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति को सपने में भगवान हनुमान ने दर्शन दिए और कहा कि वह खाली जमीन पर खुदाई करें। व्यक्ति ने बताया कि प्रभु हनुमान जी ने उसे सपने में बताया कि वह जमीन के अंदर हैं, उसे बाहर निकालें और स्थापित करें। इसके बाद स्थानीय लोगों ने खाली जमीन पर खुदाई शुरू की। जमीन पर 5 से 7 फीट की खुदाई के बाद वहां से 3 फीट की भगवान हनुमान की प्रतिमा निकली।
यह भी पढ़ें: ‘बाबा साहब आंबेडकर से नफरत करती है कांग्रेस’, MP के धार में गरजे पीएम मोदी
मौके पर जमा हुई भक्तों की भीड़
जमीन से मूर्ति निकलने की बात पूरी कॉलोनी में आग तरह फैल गई। इसके बाद मौके पर भक्तों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग वहां मन्नत मांग रहे हैं, वहीं कुछ लोग श्री सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं। फिलहाल, लोगों ने एक चबूतरा बना कर जमनी से निकली मूर्ति पर रख कर, उसके चारों तरफ कपड़े से अस्थाई मंदिर बनाया है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे यहां पर भव्य मंदिर निर्माण करवाएंगे।