---विज्ञापन---

‘लव, सेक्स और ब्लैकमेलिंग’…होम ट्यूटर का रेप कर बनाए वीडियो; 8 बार करवाया अबॉर्शन, लाखों रुपये ठगे

Indore home tutor misdeed case: इंदौर में एक महिला ट्यूटर से दरिंदगी का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कई बार रेप किया गया। आरोपी ने उसका 8 बार अबॉर्शन करवाया। मामले में एक रिश्तेदार व अन्य के खिलाफ भी आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 9, 2023 14:33
Share :
Misdeed Case, Indore Misdeed Case

Indore home tutor misdeed case: मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला से दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां की एमजी रोड पुलिस ने 26 साल की होम ट्यूटर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। जिसके बाद आरोपी सुनील दीक्षित, रिश्तेदार रानी व अन्य के खिलाफ जां शुरू की गई है। पुलिस ने कहा है कि जल्द आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि सुनील उसका रिश्तेदार है। 2014 में एक प्रोग्राम से आते समय घर छोड़ने की बात कही थी। जिसके बाद वह रास्ते में बहाने से चिमनबाग के एक रिश्तेदार के यहां ले गया। यहां उसकी रानी नाम की रिश्तेदार ने पीने को कोल्ड ड्रिंक दी। जिसके पीते ही वह बेसुध हो गई। यहां आरोपी सुनील ने उससे रेप किया और रानी व सुनील ने वीडियो बनाया। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप किया जाने लगा।

---विज्ञापन---

आरोपी ने उसके वीडियो वायरल भी किए

आरोपी धमकी देते थे कि वे उसके बारे में गलत फैला देंगे। आरोपी ने उसका बार-बार रेप किया। उसका 8 बार अबॉर्शन करवाया गया। उसको नशा देकर रेप किया जाता। कई होटलों में आरोपी उसको लेकर गया। अब आरोपी अपने भाई के साथ संबंध बनाने का दबाव दे रहा है। आरोपी ने उसके कई वीडियो वायरल भी किए हैं। लोग मुझे देख इन वीडियो के बारे में बातें करते हैं।

यह भी पढ़ें-भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर भी महादेव ऐप में लगा सट्टा, 30 से ज्यादा सेलिब्रिटीज हैं ईडी के रडार पर

---विज्ञापन---

आरोपी शादीशुदा है। उसने पति से बचने के लिए उसके सारे डॉक्यूमेंट ले लिए थे। जिनके ऊपर लोन भी लिया है। उसकी कई किस्तें बाकी हैं। जब उसने दूसरे लड़के से शादी की कोशिश की, तो आरोपी ने उसको धमकी दी। अब आरोपी ने उससे मां, दादी और उसके जेवर ले लिए हैं। जिनकी कीमत 20 लाख है। आरोपी ने उसको हवाला के जरिए पैसे भी भेजे थे। जब वह दुबई घूमने गई थी। आरोपी ने वहां से उससे सोना मंगवाया था।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 09, 2023 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें