TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Indore: डासिंग कॉप रंजीत सिंह के बाद अब 8 साल का बच्चा गाना गाकर संभाल रहा ट्रैफिक, Video Viral

इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यूं तो डांसिग कॉप रंजीत सिंह देशभर में जाने जाते हैं। लेकिन इस बार हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जो ट्रैफिक सांग गाकर यातायात संभालता है। बच्चे का नाम आदित्य तिवारी है जो गाना गाकर अपने जुदा अंदाज में ट्रैफिक नियम […]

इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यूं तो डांसिग कॉप रंजीत सिंह देशभर में जाने जाते हैं। लेकिन इस बार हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जो ट्रैफिक सांग गाकर यातायात संभालता है। बच्चे का नाम आदित्य तिवारी है जो गाना गाकर अपने जुदा अंदाज में ट्रैफिक नियम बताता है। आदित्य की उम्र महज 8 साल है और वह अपने आप इंडियन ट्रैफिक सोल्जर कहता है। बता दें कि 6 बार स्वच्छता में नंबर वन आने वाले इंदौर में अब ट्रैफिक जागरूकता चलाकर ट्रैफिक में भी नंबर वन आने के लिए वाहन चालकों को जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। इस कड़ी में छोटा सा आदित्य अपने अंदाज में ट्रैफिक संभाल रहा है। वहीं इस नन्हे ट्रैफिक सोल्जर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। [videopress noHj9kxQ]   आदित्य विष्णु पुरी का रहने वाला है। वह स्कूल से आने के बाद बचे हुए टाइम में भावरकुआं चौराहे पर ट्रैफिक संभालता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह आदित्य आर्मी की ड्रेस, अपने नाम का बैच पहनकर ट्रैफिक संभाल रहा है। इस काम में उसके परिवार के लोग भी पूरा सहयोग करते हैं। आदित्य तिवारी को सुपर किड का एक जीता जागता उदाहरण कहा जा सकता है जो कि इंदौर के ट्रैफिक मैनेजमेंट में अपना योगदान दे रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---