TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मेरी बीवी के 4 अफेयर..’सौरभ’ नहीं बनना’, ग्वालियर में पत्नी के खिलाफ धरने पर शख्स

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी बीवी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी का कई लोगों से अफेयर चल रहा है। वह उसकी जान लेने की कोशिश कर रही है। अपने प्रेमियों के साथ मिलकर साजिश रची जा रही है। पति ने इस बाबत सीएम से गुहार लगाई है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स अपनी ही बीवी के खिलाफ धरने पर बैठ गया है। शख्स ने आरोप लगाया है कि बीवी उसकी जान लेने की साजिश रच रही है। उसका एक नहीं, बल्कि 4 लोगों से अफेयर चल रहा है। शख्स ने सीएम मोहन यादव ने जान बचाने की गुहार लगाई है। धरने पर बैठे शख्स ने एक कागज भी दिखाया, जिस पर लिखा था कि सीएम साहब, मेरी पत्नी को सजा दिलवाई जाए। यह भी पढ़ें:एक लड़की को चुनना मुश्किल…दोनों से की शादी, मिलिए तेलंगाना के ‘अरमान मलिक’ से इस शख्स का नाम अमित कुमार सेन है, जो ग्वालियर के जनकपुरी इलाके का रहने वाला है। उसने आरोप लगाया कि बीवी के 4 बॉयफ्रेंड हैं, फिलहाल वह राहुल बाथम नामक किसी शख्स के साथ लिव इन में रह रही है। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह वह भी उसका मर्डर करवा सकती है। चारों प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी पत्नी साजिश रच रही है।

बड़े बेटे का करवा चुकी मर्डर

अमित ने आरोप लगाया कि उसके 2 बेटे थे। पत्नी और प्रेमी ने उसके बड़े बेटे हर्ष का मर्डर करवा दिया और छोटे बेटे को अपने साथ ले गई। उसने आशंका जाहिर की कि जिस तरह मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ राजपूत को मारा और लाश के टुकड़े कर नीले ड्रम में डाल दिए, ठीक वैसे ही उसकी पत्नी साजिश रच रही है। पत्नी और उसके प्रेमी उसे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।

न्याय न मिलने तक दूंगा धरना

अमित के अनुसार उसने मामले की जानकारी कई बार पुलिस को दी है। पुलिस ने उसकी शिकायत के बाद भी पत्नी और उसके प्रेमियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। उसे न्याय चाहिए और जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक वह फूलबाग चौराहे पर लगे मुख्यमंत्री मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने देता रहेगा। अमित ने पुलिस से सिक्योरिटी दिए जाने की मांग भी की है। यह भी पढ़ें:10 साल में जन औषधि केंद्रों ने 30 हजार करोड़ बचाए, 10 हजार नए केंद्र खोलेगी सरकार; ये है योजना


Topics:

---विज्ञापन---