---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Global Investors Summit 2025: जबलपुर में नई यूनिट लगाएगा ये उद्योगपति, MP की उद्योग नीति से प्रभावित

Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश के भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य सरकार ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को आर्थिक सहायता देगी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 20, 2025 14:48
Global Investors Summit 2025
Global Investors Summit 2025

Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों राज्य के ग्लोबल इन्वेस्ट समिट के आयोजन को लेकर काम कर रहे हैं। इसी के तहत मध्य प्रदेश सरकार के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे उद्योगपतियों का कहना है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो या फिर ग्लोबल इन्वेस्टर मीट, सरकार के इन प्रयासों से जहां उद्योग जगत को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है, वहीं सरकार की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी से रोजगार खड़ा करने में भी मदद मिल रही है। शंकर पॉलिमर के डायरेक्टर मुनीन्द्र मिश्रा जबलपुर में MSME सेक्टर में काम कर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

जबलपुर में बढ़ रहा उद्योग 

उनका कहना है कि ये सरकार की नई उद्योग नीति से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी एक और यूनिट खोलने का विचार किया है। उनका कहना है कि सब चीज ठीक रही तो जल्द ही एक और नई यूनिट की शुरुआत की जाएगी। शंकर पॉलीमर के डायरेक्टर मुनिंदर शर्मा का कहना है कि जबलपुर में फैक्ट्री डालने से न केवल उद्योग आगे बढ़ रहा है, बल्कि यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।

---विज्ञापन---

नल जल योजना से किसानों को लाभ

नल जल योजना से लेकर किसानों की सिंचाई तक के अलग-अलग किस्म के पाइप बनाने वाले शंकर पॉलीमर किसानों को बाजार से कम दाम पर सीधे पाइप उपलब्ध कराने का भी काम करती है। शंकर पॉलीमर में काम करने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि उमरिया डुमरिया में फैक्ट्री डालने से उन्हें अब उनके शहर में ही रोजगार मिल रहा है। अब उन्हें शहर के बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उनके जीवन शैली में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-  CM मोहन यादव ने किया उद्योग हस्तियों संग संवाद; Global Investor Summit में आने का दिया न्योता

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 20, 2025 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें