TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

जुए में हारी पत्नी की बहादुरी देख पुलिस भी हैरान, पति ने कर्ज चुकाने को दोस्त को सौंपा था

Misdeed victim woman bravery police surprised: रिश्तों की महाभारत एक बार फिर देखने को मिली। मध्यप्रदेश के इंदौर में कर्ज में डूबे पति ने अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया। पत्नी ने भी बहादुरी दिखाते हुए न सिर्फ उसके दोस्त का सामना किया, साथ ही पुलिस थाने भी पहुंच गई और पति के खिलाफ सारी सच्चाई उगल दी। अब पुलिस उसके पति और दोस्त की तलाश में है। जानें, पूरा मामला

Misdeed victim woman bravery police surprised: महिलाएं अब पति की गुलाम नहीं, अपने साथ हुई हर नाइंसाफी का बदला लेना जानती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाले पति के साथ। उसने जुए में हारने पर बढ़े कर्ज को चुकाने के लिए अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। पत्नी ने डटकर सामना किया और बहादुरी दिखाते हुए पुलिस के पास पहुंच गई और पति और उसके दोस्त के खिलाफ केस करवा दिया। अब पुलिस दोनों आरोपियों को ढूंढ रही है।

पति पर लगाए गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। धार जिले की रहने वाली इस महिला का कहना है कि उसका पति जुए का आदी है और कर्ज में डूबने के बाद उसने पत्नी को अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने अपने बचपन के दोस्त अभिमन्यु से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए उसकी अस्मिता से सौदा कर डाला। महिला ने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना शुरू कर दी।

जुए की लत के कारण बढ़ता गया कर्ज

महिला की माने तो वह मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है और उसकी शादी धार निवासी एक युवक से हुई थी। विवाह के बाद वह धार में ही रह रही थी। पति की जुए की लत के कारण परिवार पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया। इसी कर्ज को चुकाने के लिए पति ने अपने दोस्त से समझौता कर पत्नी को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। इस अमानवीय व्यवहार से आहत होकर महिला ने अपने परिजनों को सारी जानकारी दी और उनके साथ इंदौर पहुंची।

जांच में जुटी धार पुलिस

महिला थाने में वकील की मदद से पति और उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज कर धार पुलिस को जांच के लिए स्थानांतरित कर दिया है। इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब मामले की विस्तृत जांच धार पुलिस द्वारा की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---