Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘मेरी बेटी बेगुनाह है, कहानी बना फंसा रही.., पुलिस की थ्योरी पर सोनम के पिता ने उठाए सवाल

सोनम के पिता का दावा है कि उनकी बेटी बेगुनाह है और पुलिस कहानी बनाकर सोनम को फंसा रही है। उनकी बेटी कभी ऐसा कुछ नहीं कर सकती। साथ ही उनका यह भी कहना है कि मेघालय पुलिस गुंडों के साथ मिली हुई है।

सोनम के पिता देवी सिंह फोटो सोर्स News24
सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद पिता देवी सिंह का बयान सामने आया है। सोनम के पिता का दावा है कि उनकी बेटी बेगुनाह है और पुलिस कहानी बनाकर सोनम को फंसा रही है। उनकी बेटी कभी ऐसा कुछ नहीं कर सकती। साथ ही उनका यह भी कहना है कि मेघालय पुलिस गुंडों के साथ मिली हुई है। उनका कहना है कि उनकी बेटी बेगुनाह है और उसे पुलिस और गुंडे मिलकर फंसा रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए पिता ने बताया कि सोनम ऐसा कर ही नहीं सकती है। इसके साथ ही उन्होंने मेघालय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लोगों को कहानी बनाकर सुना रही है और गुंडों के साथ मिली हुई है। उनका दावा है कि इस केस की सच्चाई कुछ और है।

पिता ने लगाया पुलिस पर आरोप

उन्होंने आगे कहा कि इस केस में अगर CBI जांच होगी तो पूरी सच्चाई सामने आएगी। इसके बाद मेघालय का पूरा थाना सस्पेंड होगा। सोनम के पिता ने कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं, तब तक इस केस को बंद नहीं दूंगा और आरोपियों को जेल भेजकर रहूंगा। जब तक आरोपी अफसर अंदर नहीं होंगे, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर 100 प्रतिशत भरोसा है। मुझे पता है कि मेरी बेटी क्या-क्या कर सकती है। मैं जानता हूं, वो इस तरह की हरकत कभी नहीं करेगी। इसके साथ ही पिता का ये भी कहना है कि शिलांग पुलिस ने जो कहानी बनाई है, वह सिर्फ घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश की जा रही है। पुलिस के पास जो सबूत हैं, वह एकतरफा है।

सोमन की मां का आया बयान

इसके बाद मां संगीता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि धन्यवाद जो उनकी बेटी मिल गई है। वह इस समय दुखी हैं, क्योंकि उनकी बेटी तकलीफ में है। अभी उन्हें राजा के कातिल का भी पता लगाना है। मां ने आगे कहा कि क्या सच है और क्या झूठ, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल इंदौर पुलिस के साथ-साथ शिलांग पुलिस भी गाजीपुर पहुंच रही है। इसके बाद इस केस की पूरी तरह से जांच शुरू होगी।


Topics:

---विज्ञापन---