TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

होली के रंग में रंगे CM शिवराज ने गाया ‘मोरी बहू हिरानी है’, जमकर खेली HOLI, देखें Video

Holi Celebration: मध्य प्रदेश में भी होली का जश्न जमकर मनाया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आज होली के रंग में रंगे नजर आए। मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ होली मनाई। इस दौरान सीएम ने फाग गाया- मोरी बहू हिरानी है, ए भैया मिले बता दइयों, […]

CM Shivraj Singh Chouhan celebrated Holi
Holi Celebration: मध्य प्रदेश में भी होली का जश्न जमकर मनाया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आज होली के रंग में रंगे नजर आए। मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ होली मनाई। इस दौरान सीएम ने फाग गाया- मोरी बहू हिरानी है, ए भैया मिले बता दइयों, जिस पर लोगों ने जमकर डांस किया। सीएम शिवराज ने लिखा कि मुख्यमंत्री निवास पर आज लोक संस्कृति की अद्भुत मिठास और हर्षोल्लास के साथ #होली मनाई जा रही है, सभी गणमान्य नागरिकों, कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। अनेक होली गीतों की प्रस्तुति में सभी आनंद से सराबोर हो गए।

सीएम ने दी होली की बधाई

सीएम ने कहा कि होली यानि उत्साह, उमंग और उल्लास, होली यानि रंग, गुलाल, स्नेह और प्यार, होली यानि खुशियों का त्योहार। सबके जीवन में खुशियों का रंग घुले, प्रेम की अमृत वर्षा हो और हँसते-मुस्कुराते उत्सवों का आनंद बना रहे। रंगोत्सव शुभ हो। बता दें कि मध्य प्रदेश में लंबे वक्त बाद होली का जश्न जमकर मनाया जा रहा है। लोग रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं। सीएम शिवराज के अलावा प्रदेश के दूसरे सभी बड़े नेताओं ने भी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।


Topics:

---विज्ञापन---