Atal memorial Gwalior: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म भूमि ग्वालियर में अटल स्मारक बनाने की घोषणा की थी। खास बात यह है कि अब इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है। क्योंकि अटल स्मारक की 20 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की जा रही है। ग्वालियर कलेक्टर ने इसकी जानकारी दी है।
अटलजी की स्मृतियां होगी समाहित
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में हुआ था, यही उनका बचपन बीता था। ऐसे में अटल स्मारक में उनसे जुड़ी सभी यादें देखने को मिलेगी। अटल स्मारक को लेकर जमीन का आवंटन भी प्रशासन की तरफ से कर दिया गया है, जो ग्वालियर में सिरोल पहाड़ी पर है। जहां अटलजी की स्मृति में इस प्रोजेक्ट में उनसे जुड़ी हर चीज शामिल की जाएंगी।
ग्वालियर कलेक्टर ने बताया कि पर्यटन विभाग ने जिला प्रशासन से जमीन की मांग की थी, ऐसे में जमीन भी उपलब्ध करा दी गई है। जबकि पहली किस्त भी जारी हो गई है। ऐसे में जल्द ही अटल स्मारक का काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के दौरान ग्वालियर में अटल स्मारक बनाने की बात कही थी।
ग्वालियर से जुड़ी हैं अटलजी की यादें
बता दें कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर के शिंदे की छावनी क्षेत्र के कमल सिंह का बाग स्थित निवास पर 25 दिसंबर 1925 को हुआ था। ग्वालियर के गोरखी स्कूल में अटलजी पढ़े और ग्वालियर के ही महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालिय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की थी।