Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में PARTH और MPYP का शुभारंभ; CM मोहन यादव बोले- राष्ट्र विकास को नई दिशा देगी युवा शक्ति

CM Mohan Yadav Launched PARTH and MPYP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने युवा उत्सव-2025 में PARTH और MPYP का ऑनलाइन शुभारंभ किया है।

CM Mohan Yadav Launched PARTH and MPYP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन टीटी नगर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित त्रि-दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए है। यहां उन्होंने PARTH और MPYP का ऑनलाइन शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास को युवा शक्ति एक नई दिशा देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2047 में हिन्दुस्तान के युवा देश ही नहीं दुनिया के प्रतिनिधित्व में सबसे आगे रहेंगे। दुनिया का सबसे युवा देश भारत और उसमें भी सबसे युवा प्रदेश मध्य प्रदेश है।

युवाओं को लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि खेल विभाग की तरफ से राज्य में PARTH योजना के तहत एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा, इस कार्यक्रम में प्रदेश के ऐसे युवा के लिए है, जो सेना और पुलिस में अपनी सर्विस देना चाहते हैं। राज्य में 10 जगहों पर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए व्यवस्था रहेगी। यह संस्था सेल्फ-फंडेड होगी। इसमें ट्रेनी लोगों को सबसे फीस देनी होगी। MPYP आभियान के तहत राज्य के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट, केरियर और नौकरी के नए मौके से जोड़ेगा। इस प्लेटफॉर्म के जरिए प्रदेश के युवा अपनी योग्यता और हुनर को और अधिक तराशने का मौका मिलेगा। यह भी पढ़ें: MP के युवाओं को सेना-पुलिस की ट्रेनिंग देगी मोहन यादव सरकार; मुख्यमंत्री भोपाल में करेंगे PARTH स्कीम की शुरुआत

कैसा रहा 28वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने 28वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में संभागों की टीमों द्वारा दी अलग अलग तरह की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया 28वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान पूरे राज्य में जिला, संभाग और राज्य स्तरीय युवा उत्सव का खास आयोजन किया गया। मंत्री सारंग ने बताया कि युवा महोत्सव में चुने गए 45 युवा 11 जनवरी 2025 को भारत मंडपम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में विकसित भारत के निर्माण के लिए अपने विजन और आइडिया शेयर करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---