Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘कोई VIP मूवमेंट नहीं’, सीएम Dr. Mohan Yadav के बेटे वैभव की शादी आज

MP CM Mohan Yadav's Son Wedding: राजस्थान के पुष्कर में मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव का शादी समारोह चल रहा है। आज आज यानी 24 फरवरी को वैभव और शालिनी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पुलिस के पास शादी समारोह को लेकर वीआईपी मूवमेंट से जुड़े कोई भी दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। जानिए शादी समारोह से जुड़ी खास जानकारी।

MP CM Son Wedding
MP CM Mohan Yadav's Son Wedding: मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी सादगी से राजस्थान के पुष्कर में होने जा रही है। आज यानी 24 फरवरी को वैभव की शादी हरदा में रहने वाली शालिनी यादव से होगी। शालिनी के पिता सतीश यादव हरदा के प्रतिष्ठित किसान हैं। जानिए शादी समारोह से जुड़ी खास जानकारी। [caption id="attachment_596429" align="aligncenter" ] Dr. Mohan Yadav Son Vaibhav Wedding[/caption] जब से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल रंग का आमंत्रण देते हुए फोटो वायरल हुआ है तब से कयास लगाए जा रहे थे कि वैभव की शादी धूमधाम से की जाएगी। लेकिन अब सामने आया है कि यह समारोह बड़ी सादगी से किया जाएगा। शादी समारोह में दोनों तरफ से कुल 200 मेहमान आएंगे। इसमें लड़की की तरफ से 60 और लड़के की तरफ से 140 लोग ही होंगे।

कोई VIP मूवमेंट नहीं

हाल ही में, पुष्कर थाना प्रभारी ने बताया कि शादी समारोह को लेकर वीआईपी मूवमेंट से जुड़े कोई भी दिशा-निर्देश नहीं आए हैं। सुरक्षा व्यवस्थाओं और ट्रांस्पोर्टेशन को ज़रूरी जानकारी मिलने पर ही बदला जाएगा।

पुष्कर में हुई हल्दी-मेहंदी और सगाई

वैभव और शालिनी की सगाई पुष्कर में ही हुई। शादी से पहले की कुछ रस्में जैसे मातापूजन, गणेश पूजन उज्जैन में की गईं। बाकी के सभी प्रोग्राम पुष्कर में ही किए जा रहे हैं। शुक्रवार शाम को हल्दी-मेहंदी, आदि की रस्में पूरी की गईं। शनिवार को बरात, तोरण, वरमाला, पाणिग्रहण संस्कार, आशीर्वाद समारोह के साथ सभी को प्रीतिभोज कराया जाएगा। [caption id="attachment_596432" align="aligncenter" ] Dr. Mohan Yadav Son Vaibhav Wedding[/caption] अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा भी शादी में आएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. यादव ने आलिशान शादी करने की अवधारणा को बदल दिया और विवाह समारोह सादा ही रखने का फैसला किया। पहले जहां शादी उज्जैन में होनी थी लेकिन अब पुष्कर में हो रही है। विवाह बूढ़ा पुष्कर बायपास स्थित पुष्करा रिजॉर्ट में होगी।


Topics:

---विज्ञापन---