TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

BJP सांसद का अकाउंट हैक, अश्लील वीडियो अपलोड किए, स्पा और बॉडी मसाज कर रहीं लड़कियां

Vivek Narayan Shejwalkar X Account Hack: भाजपा सांसद का अकाउंट हैक करके स्पा और बॉडी मसाज करते हुए के वीडियो अपलोड कर दिए गए हैं।

BJP Gwalior MP Vivek Narayan Shejwalkar
Vivek Narayan Shejwalkar X Account Hack (कमल वर्मा, ग्वालियर): भाजपा सांसद का X अकाउंट हैक हो गया है। हैकरों ने उनके हैंडल पर अश्लील वीडियो भी अपलोड कर दिए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। हैकर ने उनके अकाउंट पर स्पा और बॉडी मसाज करते हुए अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए हैं। हालांकि पुलिस उनका अकाउंट रिकवर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन मामले में अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्सपर्ट की मदद ले रहे हैं, जल्दी मामला सुलझा लेंगे। अकाउंट हैक करने वाले का जल्द पता लगा लिया जाएगा।

सऊदी अरब में बैठकर हैक किया गया अकाउंट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के किसी हैकर ने सांसद विवेक नारायण का ऑफिशियल X हैंडल अकाउंट हैक किया है। 28 जनवरी 2024 को हैक हुए अकाउंट पर हैकर ने शेखों की तस्वीरें, मसाज करती लड़की का वीडियो अपलोड कर दिया है। मसाज के लिए कमरा तैयार करती लड़कियों का वीडियो डाला है। अश्लील गाने भी शेयर किए गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---