---विज्ञापन---

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में पुजारियों ने खोला मोर्चा, प्रस्ताव किया पास

MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद कुछ लोग जहां उनका विरोध कर रहे हैं तो बड़ी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 21, 2023 19:34
Share :
bageshwar dham dhirendra krishna shastri
bageshwar dham dhirendra krishna shastri

MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद कुछ लोग जहां उनका विरोध कर रहे हैं तो बड़ी संख्या में लोग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में भी खड़े हो गए हैं। वहीं अब मध्य प्रदेश के संत और पुजारियों ने भी उनका समर्थन कर दिया है।

समर्थन में पास किया प्रस्ताव

मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ और संस्कृति बचाओ मंच ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में प्रस्ताव पास किया है, जिसमें चेतावनी दी गई हैं कि अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ किसी तरह का और दुष्प्रचार किया गया या फिर उनके खिलाफ आंदोलन होगा तो संत पुजारी संघ और संस्कृति बचाओ मंच भी उनके समर्थन में आंदोलन करेगा। मध्य प्रदेश पुजारी संघ की बैठक में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में यह प्रस्ताव पास किया गया है।

---विज्ञापन---

संगठन से जुड़े हैं 50 हजार से ज्यादा ब्राह्मण

बता दें कि मध्य प्रदेश संत पुजारी महासंघ में प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा कर्मकांडी ब्राह्मण जुड़े हैं, ऐसे में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में जो प्रस्ताव पास किया गया है, उसमें लिखा गया है कि अगर किसी भी तरह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री को फंसाया जाता है या फिर उनके ऊपर आरोप लगाते हैं, यानि उनकी प्रतिष्ठा पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हैं तो मध्य प्रदेश के 50 हजार संत पुजारी उनके समर्थन पर सड़कों पर उतर जाएंगे। यह प्रस्ताव संगठन ने पास कर दिया है।

विजयवर्गीय ने भी किया समर्थन

वहीं मध्य प्रदेश पुजारी संघ के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है, विजयवर्गीय से जब उनको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सब उन पर बोलते हैं, लेकिन कोई जावरा की दरगाह पर क्यों नहीं बोलता है? वहां भी बहुत सारे लोग लोटते-फिरते हैं। मैंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संन्यासी बाबा का इंटरव्यू देखा और सुना है, उन्होंने कहा है कि मेरा चमत्कार नहीं है, मेरे इष्ट का चमत्कार है।’ बता दें कि विजयवर्गीय के अलावा अन्य कई नेता भी उनके समर्थन में बयान दे चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jan 21, 2023 07:34 PM
संबंधित खबरें