B.sc Student Commited Suicide in Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक नौजवान लड़के की आत्महत्या का पेचीदा मामला सामने आया है। इंदौर के सीहोर में एक कॉलेज के छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि मृतक लड़के के हाथों में चूड़ियां और चेहरे पर महिला जैसा पूरा श्रृंगार किया हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और पूरे मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
3 साल से इंदौर में कर रहा था पढ़ाई
जानकारी के अनुसार यह मामला सीहोर के शांत नगर का है। मृतक युवक की पहचान पुनीत दुबे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रायसेन का रहने वाला था। यहां वह इंद्रजीत भाटिया की मल्टी में कमरा लेकर B.Sc की पढ़ाई रहा था। मृतक पुनीत दुबे करीब 2 से 3 साल इंदौर में रहकर B.Sc पढ़ाई कर रहा था।
#इंदौर : हत्या या आत्महत्या, कॉलेज के छात्र की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, घटना स्थल को देखकर पुलिस भी हैरान, युवक ने पहन रखी थी साड़ी, बिंदी, चूड़ियां, बंधे हुए मिले हाथ, फर्श पर बिखरा था खून, गुत्थी सुलझाने के लिए मनोचिकित्सक की मदद लेगी पुलिस, देखें #VIDEO #Indore #Crime… pic.twitter.com/4ePsWMWzKP
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 18, 2024
---विज्ञापन---
कई बार आवाज देने पर भी खोला दरवाजा
मृतक के पड़ोसियों ने पुनीत को कई बार आवाज दी, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुनीत के कमरे का दरवाजा खोला, जिसके बाद उनकी आंखें खुली की खुली रह गई।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद CM मोहन यादव बोले- अब कन्हैया के मुस्कुराने की बारी
B.sc के छात्र की आत्महत्या बनी पहेली
दरअसल जैसे ही पुलिस ने पुनीत के कमरे का दरवाजा खोला, उन्होंने देखा कि वह फांसी के फंदे से लटका हुआ है। इससे भी ज्यादा हैरानी बात यह है कि फांसी के फंदे पर झूल रहे पुनीत के बदन पर साड़ी, हाथों में हरी चूड़ियां और चेहरे पर महिलाओं जैसा श्रृंगार किया हुआ था। इसके अलावा घटनास्थल से पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस फिलहाल पूरे मामले में मृत्यु कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिवार को इसकी जानकारी दे दी है और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।