Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

MP: विदेश में सुनाई देगी जबलपुर की धमक, NAMO BOMB की पहली खेप स्वीडन रवाना

जबलपुर: मध्यप्रदेश की धमक अब विदेशों में भी सुनाई देगी। भारत में निर्मित स्वदेशी नमो बम की सप्लाई विदेश में होने लगी है। इसी कड़ी में एमपी जबलपुर की धमक स्वीडन में सुनाई देगी। जानकारी के अनुसार ‘नमो’ बम की पहली खेप स्वीडन रवाना किया गया। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया लिमिटेड (OFK ) में नमो बम […]

NAMO BOMB
जबलपुर: मध्यप्रदेश की धमक अब विदेशों में भी सुनाई देगी। भारत में निर्मित स्वदेशी नमो बम की सप्लाई विदेश में होने लगी है। इसी कड़ी में एमपी जबलपुर की धमक स्वीडन में सुनाई देगी। जानकारी के अनुसार ‘नमो’ बम की पहली खेप स्वीडन रवाना किया गया। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया लिमिटेड (OFK ) में नमो बम बने है। 40 एमएम/ L70 एंटी बम की 11,000 कार्टेज केस रवाना किया गया। OFK को 44 हजार कार्टेज केस का आर्डर मिला है।

ये है बम की खासियत

नमो बम 40 किलोमीटर दूर खड़े दुश्मनों के परखच्चे उड़ा देगा। नमो बम स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है। इससे पहले टेस्टिंग के लिए 200 बम भेजे गए थे। स्वीडन दो देशों के सैंपल रिजेक्ट कर चुका है। नमो बम एंटी एयरक्राफ्ट का नया वर्जन है। एक्यूरेसी बेहद सटीक होने के साथ टाइमिंग भी बेजोड़ है। ऑटोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर (AGL) से भी इसे ऑपरेट किया किया जा सकता है


Topics:

---विज्ञापन---