TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

MP News: थाने से कार ले उड़े चोर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आंख से काजल चुराने का एक सनसनीखेज मामला जिले ब्यौहारी थाने से प्रकाश में आया है। यहां थाने में NDPS मामले में जप्त कार को चोर ले उड़े। हालांकि, चोरी के कुछ देर बाद ब्यौहारी पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त कर लिया है। लोगों […]

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आंख से काजल चुराने का एक सनसनीखेज मामला जिले ब्यौहारी थाने से प्रकाश में आया है। यहां थाने में NDPS मामले में जप्त कार को चोर ले उड़े। हालांकि, चोरी के कुछ देर बाद ब्यौहारी पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त कर लिया है। लोगों की सुरक्षा के लिए थाना बनाए जाते हैं लेकिन जिले के ब्यौहारी में थाने भी सुरक्षित नहीं। यहां कार की भी चोरी हो जाती है और किसी को खबर नहीं होती। रहस्यमयी तरीके से कार चोरी होने की घटना के बारे में जब पता चला तो इलाके में हड़कंप मच गया। अभी पढ़ें - Rajasthan: युवती ने मौसेरे भाई के खिलाफ दर्ज करवाया दुष्कर्म का मामला, अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप

क्या है पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक 8 अक्टूबर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह अधिकरियों की एक बैठक  लेकर नशे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में शहडोलल जिले की ब्यौहारी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नशे का कारोबार करने वाले ब्यौहारी निवासी संकर्षण कोरी नामक युवक के पास से कार क्रमांक MP-17-B-7120 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं परिवहन करते पकड़ा था। उसके खिलाफ NDPS के तहत मामला दर्ज कर कार जप्ती की कार्यवाही की थी।

सुबह-सुबह थाने से हो गई जप्त कार चोरी

सुबह लगभग 5 बजे ब्यौहारी थाने से जप्त कार चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया। थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बली सिंह की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने ब्यौहारी निवासी इजराइल खान उर्फ राजा के खिलाफ थाने से कार चोरी की धारा 382 के तहत मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई थी। अभी पढ़ें - Viral Video: इस बात पर SDM को आया गुस्सा, कहा- ‘अगर अगली बार इस तरह से बात की तो खिंचवाकर थाने में बैठा दूंगी’

इस तरह पकड़ा गया चोर

कार चोरी होने की सूचना के बाद पुलिस ने चोरी हुई कार का पीछा किया। इस दौरान कार लेकर भाग रहा चोर शहडोल-रीवा मार्ग स्थित खाम डांडा हंस लाल कुशवाह के घर के समीप कार पलट गई। इस दौरान पीछा कर रही पुलिस ने एक बार फिर कार जप्त कर चोर को पकड लिया है।

अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---