---विज्ञापन---

MP: मजदूर की चमकी किस्मत, चंद मिनटों में हुआ मालामाल, जानिए कैसे

पन्ना: मध्यप्रदेश का पन्ना जिला हीरों की धरती के नाम से विख्यात है। यहां की धरा कब किस की किस्मत चमका दे इसका किसी को पता नहीं है। ऐसा ही मामला पन्ना जिले से फिर एक बार देखने को मिला है। यहां पल्लेदारी की किस्मत उस वक्त चमक गई जब उसे चमचमाता हीरा मिल गया। […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 20, 2022 15:58
Share :
मजदूर
मजदूर

पन्ना: मध्यप्रदेश का पन्ना जिला हीरों की धरती के नाम से विख्यात है। यहां की धरा कब किस की किस्मत चमका दे इसका किसी को पता नहीं है। ऐसा ही मामला पन्ना जिले से फिर एक बार देखने को मिला है। यहां पल्लेदारी की किस्मत उस वक्त चमक गई जब उसे चमचमाता हीरा मिल गया।

जानकारी के मुताबिक मजदूर पहले तो उस हीरे को कांच का टुकड़ा समझ कर अपने घर ले आया और घर में रखकर अपनी ससुराल चला गया। लेकिन जब वह वहां से वापस लौटा और उसने इसका जिक्र आसपास के लोगों से किया तो उन्होंने उसे बताया कि कोई मामूली कांच का टुकड़ा नहीं बल्कि यह तो एक जेम्स क्वालिटी का हीरा है।

---विज्ञापन---

इसके बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने तत्काल ही हीरा कार्यालय में जाकर उस हीरे को जमा किया। हीरे का वजन 2.83 कैरेट का बताया जा रहा है। वहीं हीरे की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है।

---विज्ञापन---

मजदूर नंदी लाल रजक का कहना है कि उस पर माता रानी की कृपा हुई है। वह पल्लेदारी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था। उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं जो मजदूरी का काम करते हैं। अब वह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अपना घर बनवाएगा और बच्चों के रोजगार के लिए व्यवसाय करवाएगा।

HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 20, 2022 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें