---विज्ञापन---

Madhya Pradesh: कंधे पर लहसुन की बोरियां लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, किया जमकर हंगामा

भोपाल: मध्यप्रदेश में लहसुन के उचित दाम नहीं मिलने से शुरू हुए प्रदर्शन की आग सड़क से लेकर अब विधानसभा तक भी पहुंच गई है। मंगलवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय मानसून सत्र से पहले कांग्रेस विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। विधायक लहसुन की बोरी अपने कंधे पर लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 1, 2024 16:45
Share :
विधानसभा प्रदर्शन
विधानसभा प्रदर्शन

भोपाल: मध्यप्रदेश में लहसुन के उचित दाम नहीं मिलने से शुरू हुए प्रदर्शन की आग सड़क से लेकर अब विधानसभा तक भी पहुंच गई है। मंगलवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय मानसून सत्र से पहले कांग्रेस विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। विधायक लहसुन की बोरी अपने कंधे पर लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन कर रहे विधायकों को मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने द्वार पर ही बोरियां खाली कर दी।

विधानसभा पहुंचे विधायकों ने सरकार से की ये मांग

मंगलवार सुबह लहसुन की बोरियां लेकर पहुंचे विधायकों में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व मंत्री लाखन यादव व कुणाल चौधरी शामिल थे। उन्होंने पहले अपने कंधे पर बोरियां रखी और फिर धीरे-धीरे विधानसभा की ओर प्रस्थान किया। जैसे ही वह मुख्य गेट पर पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया, जिसके बाद वे लहसुन गेट पर ही खाली करके प्रदर्शन के लिए जुट गए।

---विज्ञापन---

कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि किसानों को लहसुन का मूल्य नहीं मिल रहा है। किसान अपने लहसुन को नालियों में फेंक रहे हैं हम सरकार से मांग करते है कि प्रदेश के किसानों को मुआवजा मिले। उन्होंने यहां पर बीजेपी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ‘बीजेपी सरकार विधायक खरीद सकती है लेकिन लहसुन और किसान की उपज नहीं खरीद रही”।

सीएम शिवराज ने 2020 में किया था किसानों की आय दोगुनी करने का वादा- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2020 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था और हाल ही में कृषि मंत्री ने दावा किया कि मध्यप्रदेश पहला ऐसे राज्य है जहां पर आय दोगुनी हो गई। मैं और मेरे साथी विधानसभा में लहसुन लेकर आपके पास आ रहे हैं। कृपया हमें लागत मूल्य ही दिलवाने की कृपा करें।

---विज्ञापन---

(hiboost.com)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 13, 2022 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें