---विज्ञापन---

प्रदेश

MP: भोपाल की नई महापौर आज लेंगी शपथ, सीएम शिवराज समेत कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की नई महापौर मालती राय शनिवार को शपथ लेंगी। आईएसबीटी परिसर में 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। शपथ के बाद 8 अगस्त को निगम सभापति का चुनाव होना है। पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेता अध्यक्ष का नाम […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Aug 6, 2022 09:46
शिवराज
शिवराज

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की नई महापौर मालती राय शनिवार को शपथ लेंगी। आईएसबीटी परिसर में 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। शपथ के बाद 8 अगस्त को निगम सभापति का चुनाव होना है। पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेता अध्यक्ष का नाम तय करेंगे। बीजेपी के पास पार्षदों का बहुमत है। कांग्रेस ने शबिस्ता जकी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है।

सीएम शिवराज का आज दिल्ली दौरा

सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे। सीएम बड़ी और अहम बैठकों में भी शामिल होने जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री की बड़ी बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री अपने राज्यों में होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराएंगे। सीएम शनिवार को दिल्ली में ही रुकेंगे। इसके अलावा वह रविवार को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे।

---विज्ञापन---
RSS के विश्व संघ शिक्षा वर्ग के शिविर का समापन आज

आरएसएस (RSS) के विश्व संघ शिक्षा वर्ग के शिविर का समापन आज होगा। अमेरिका, कनाडा, मॉरिशस, सिंगापुर सहित 13 देशों से आए स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण लिया है। शिविर के समापन में डॉक्टर मोहन भागवत शामिल होंगे। ग्रामीण परिवेश और कुटुम्ब प्रबोधन के तहत कई चीजों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। 53 स्वयं सेवकों ने शिविर में प्रशिक्षण लिया है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 06, 2022 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें