नई दिल्ली: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि BJP को हटाना है और देश को बचाना है। इसके लिए हम सभी (राजनीतिक पार्टियों) को एक साथ आना होगा, जिस तरह से हमने बिहार में बीजेपी को हटाया था।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि हमारी सोनिया गांधी से बातचीत हुई है। कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने के बाद उन्होंने हमें 10-12 दिनों के बाद फिर से मिलने के लिए कहा है।
अभी पढ़ें - कल गुजरात से दिल्ली सीएम के घर खाना खाने आएंगे हर्ष सोलंकी
वहीं, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम दोनों ने सोनिया गांधी से बातचीत की। हमें एकजुट होकर देश की प्रगति के लिए काम करना है। उनकी पार्टी के अध्यक्ष चुनाव हैं जिसके बाद वह बोलेंगी।
सोनिया गांधी से मुलाकात के पहले राष्ट्रीय जनता दल के सूत्रों ने कहा था कि बिहार के दोनों नेताओं और सोनिया गांधी के बीच होने वाली बैठक में न केवल 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि बिहार के दोनों नेता सोनिया गांधी से विपक्ष की एकता के संबंध में बातचीत करेंगे।
अभी पढ़ें - अमरोहा में आधार कार्ड दिखाने के बाद ही दावत खाने दी, आधे से ज्यादा बाराती लौटे भूखे, देखें
इन पार्टियों के नेताओं से भी मिल सकते हैं लालू और नीतीश
सूत्रों के अनुसार, जेडीयू और राजद प्रमुख तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिक रायथू (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी, हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो), केरल में लेफ्ट, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजद), और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और जम्मू और कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) से संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि सोनिया गांधी से मुलाकात के पहले नीतीश कुमार और लालू यादव इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के संस्थापक दिवंगत देवीलाल की जयंती पर हरियाणा के फतेहाबाद पहुंचे थे। यहां इनेलो नेता ओपी चौटाला ने एक रैली का आयोजन किया था जिसमें नीतीश और लालू यादव के अलावा विपक्ष के कई बड़े नेता भी शामिल हुए।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें