TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

केजरीवाल की गुजरात को पांचवीं गारंटी, सरकार बनी तो हर महिला को देंगे एक-एक हजार रुपए

नई दिल्ली/गुजरात: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आज पांचवीं गारंटी की घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात में ‘‘आप’’ की सरकार बनेगी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक-एक हजार रुपए देंगे। एक आम महिला के हाथ में पैसा जाएगा, […]

गुजरात
नई दिल्ली/गुजरात: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आज पांचवीं गारंटी की घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात में ‘‘आप’’ की सरकार बनेगी तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक-एक हजार रुपए देंगे। एक आम महिला के हाथ में पैसा जाएगा, तो वो रोजमर्रा की चीजें खरीदेगी, इससे वस्तुओं की मांग बढ़ेगी और नई फैक्ट्रियां लगेंगी। आम आदमी की जेब में जितना पैसा जाएगा, उतनी अर्थव्यवस्था बढ़ेगी और अमीरों के हाथ में जितना पैसा जाएगा, उतनी अर्थव्यवस्था कमजोर होगी। ये लोग जनता से जीएसटी लेते हैं और सारा पैसा अपने दोस्तों पर उड़ा देते हैं। भाजपा के 27 साल के गंदे शासन के बाद अब लोग गुजरात में बदलाव चाहते हैं और भाजपा को उखाड़ कर एक नई किस्म की राजनीति करना चाहते हैं। अगर हम गुजरात की सत्ता में आए, तो वही अच्छी-अच्छी चीजें करेंगे, जो दिल्ली में करके दिखाई है और पंजाब में कर रहे हैं। इस दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक पुलिसकर्मी की बेटी द्वारा उनके नाम लिखे खत का जिक्र करते हुए कहा कि बेटी ने खत में अपने पिता का दर्द लिखा है। ‘‘आप’’ की सरकार बनेगी, तो देश के जिस राज्य में पुलिसकर्मियों को सबसे अधिक तनख्वाह मिल रही होगी, वही तनख्वाह गुजरात में लागू करेंगे।
भाजपा और कांग्रेस वाले मुद्दों की बात नहीं करते, पहली बार गुजरात के लोगों को एक अच्छा विकल्प मिला है 
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के अहमदाबाद में टाउन हॉल मीटिंग के दौरान गुजरात की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अपनी पांचवीं गारंटी की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि गुजरात भाजपा का गढ़ है और यहां कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन जैसे-जैसे हम लोगों से बात कर रहे हैं, पता चल रहा है कि अंदर से लोग कितना दुखी और डरे हुए हैं। अब धीरे-धीरे लोगों ने बोलना चालू किया है और लोग सामने आ रहे हैं और लग रहा है कि भाजपा के 27 साल के गंदे शासन के बाद अब लोग गुजरात में बदलाव चाहते हैं। गुजरात के अंदर लोग भाजपा को उखाड़ कर एक नई किस्म की राजनीति करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी पिछले कुछ महीनों से एक सकारात्मक कैंपेन चला रही है। हम कह रहे हैं कि हम सत्ता में आए तो हम क्या करेंगे? हम कह रहे हैं कि अगर हम गुजरात की सत्ता में आए, तो वही अच्छी-अच्छी चीजें करेंगे, जो दिल्ली में करके दिखाई है। हम झूठे वादे नहीं करते हैं। हम कह रहे हैं कि सत्ता में आए, तो वही चीजें करेंगे, जो हम लोग पंजाब में कर रहे हैं। हम स्कूल, अस्पताल बनाएंगे, रोजगार देंगे, बिजली देंगे। हम जनता के मुद्दों की बात कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस वाले यह बातें नहीं करते हैं। भाजपा और कांग्रेस वाले आते हैं और एक-दूसरे को गालियां देकर चले जाते हैं। जनता को कुछ नहीं मिलता है। भाजपा और कांग्रेस की सेटिंग है। पहली बार गुजरात के लोगों को एक अच्छा विकल्प मिला है। पहली बार गुजरात के लोगों को लगने लगा है कि अब हमारी समस्याओं का समाधान होगा।
दिल्ली और पंजाब की तरह हम गुजरात के लोगों की बिजली मुफ्त करेंगे, पुराने बिल माफ करेंगे और 24 घंटे बिजली देंगे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जनता के बीच गए। जनता ने कहा कि बिजली बहुत महंगी है। इतनी महंगाई में हमसे बिजली के बिल नहीं दिए जाते हैं। किसी का एक कमरे का घर है, उसमें एक पंखा, एक टीवी, एक फ्रीज, एक ट्यूब लाइट है और उसका पांच-दस हजार रुपए का बिल आ रहा है। वो अपने बच्चे पालेगा या बिजली के बिल भरेगा। इसलिए हमने पहली गारंटी दी है कि जैसे दिल्ली और पंजाब में हमने सबकी बिजली मुफ्त कर दी, वैसे ही गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के तीन महीने के अंदर गुजरात के लोगों की बिजली मुफ्त करेंगे। सारे पुराने बिल माफ कर देंगे। 24 घंटे बिजल देंगे और बिजली के बिल जीरो आया करेंगे। हमें पता चला कि बेरोजगारी से युवा बहुत दुखी हैं। इसलिए हमने दूसरी गारंटी दी कि हमारी सरकार बनेगी, तो हम पांच में हर बच्चे के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक उनको तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे। साथ ही 10 लाख सरकारी नौकरियों का इंतजाम करेंगे। हम गुजरात के व्यापारियों से मिले। व्यापारियों ने कहा कि ये हमें बहुत डराते-धमकाते और हमारे उपर रेड करते हैं। हम रेडराज और व्यापारियों को डराना-धमकाना बंद करेंगे। व्यापारियों को इज्जत से व्यापार करने की छूट देंगे। हम आदिवासी समाज के बीच गए और उनके मुद्दों की बात की।
एक हजार रुपए हर महिला को देने से अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा, अमीर लोगों को पैसा देने से अर्थव्यवस्था नहीं अच्छी होती
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पांचवीं गारंटी की घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 18 साल से उपर की जो महिला चाहेगी, उस हर महिला को एक हजार रुपए हर महीना दिया जाएगा। उन्होंने टाउन हॉल में मौजूद लोगों से पूछते हुए कहा कि ये लोग इसे फ्री की रेवड़ी बोलते हैं। यह फ्री की रेवड़ी है या आपका अधिकार है? इस पर सबने कहा कि यह फ्री की रेवड़ी नहीं है, बल्कि यह उनका अधिकार और हक है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह आपका पैसा है, आपको वापस मिलना चाहिए। यह पैसा स्विस बैंकों में नहीं जाना चाहिए, जनता को मिलना चाहिए। कुछ लोग कहते हैं कि हजार रुपए क्यों दोगे। मैं ऐसी बहुत सारी बेटियों को जानता हूं, जिसका कॉलेज में एडमिशन तो हो जाता है, लेकिन उसके पिता के पास उसे कॉलेज आने-जाने का किराया देने के लिए पैसा नहीं है। उसकी पढ़ाई छूट जाती है। ऐसी कई बेटियां हैं, जिनका कॉलेज में एडमिशन हो जाता है, लेकिन फीस देने का पैसा नहीं है। जब हम यह एक-एक हजार रुपए देंगे, तो ऐसी बहुत सारी बेटियां हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। ऐसी बहुत सारी शादी-शुदा बहनें हैं, जो महंगाई की वजह से अपना घर नहीं चला पा रही हैं। पति की सैलरी बढ़ती नहीं है, लेकिन खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। उनके हाथ में हजार रुपए आएगा, तो उस पैसे से वो अपने बच्चे को दूध, फल खिला सकेगी। हमारी बुजुर्ग महिलाओं की जब बेटी घर आती है, तो उनका मन करता है कि उनके हाथ पर कुछ पैसे रख दूं। लेकिन मां को बेटे और पति की तरफ देखना पड़ता है। जब वे पैसे देते हैं, तब मां कुछ करती है। अगर मां के हाथ में हजार रुपए होंगे, तो उसको अपने पति या बेटे की तरफ नहीं देखना पड़ेगा। मैं समझता हूं कि एक हजार रुपए हर महिला के हाथ में देने से अर्थ व्यवस्था में बहुत बड़े स्तर पर फर्क पड़ेगा। एक तो यह कि आप बडे-बड़े अमीर लोगों के हाथ में पैसा डालो। कोई अरबपति है, उसके पास पैसा जाएगा, तो अभी उसके पास दो जहाज है, तो वो दो और जहाज खरीद लेगा। उससे अर्थव्यवस्था अच्छी नहीं होती है। जब एक आम आदमी, एक आम बहन के हाथ में पैसा जाएगा, तो वो बाजार से रोजमर्रा की चीजें खरीदेगी। उससे अर्थव्यवस्था बढ़ती है। वस्तुओं की मांग बढ़ती है। फिर वो सामान बनाने के लिए नई-नई फैक्ट्रियां लगेंगी। आम आदमी की जेब में जितना पैसा जाएगा, उतनी अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। अमीरों के हाथ में जितना पैसा जाएगा, उतनी अर्थव्यवस्था कमजोर होगी।
सरकार में पैसे की कमी नहीं है, सिर्फ नीयत की कमी है
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग हमारा विरोध करते हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि हमने यह बहुत सोच-समझ कर किया है कि इसका करोड़ों महिलाओं को फायदा होगा। करोड़ों घरों को इसका फायदा होगा। इसके लिए पैसा कहां से जाएगा, इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने पंजाब में बिजली फ्री करने की बात कही। तब भी लोगों ने पूछा कि पैसा कहां से आएगा। पंजाब में मार्च महीने में हमारी सरकार बनी। पिछले साल पंजाब सरकार को अप्रैल, मई और जून में 15 हजार करोड़ रुपए का टैक्स आया था। वहीं इस साल आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनने के बाद 15 हजार करोड़ के मुकाबले 21 हजार करोड़ रुपए का टैक्स आ गया। इस तरह 6 हजार करोड़ रुपए का टैक्स अतिरिक्त आ गया। हमें पूरा पंजाब में पूरा साल बिजली मुफ्त करने के लिए सिर्फ 3 हजार करोड़ रुपए चाहिए थे और तीन महीने में छह हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त टैक्स मिला है। सरकार में पैसे की कमी नहीं है। पैसा बहुत है। ये लोग सारा पैसा अपने दोस्तों पर उड़ा देते हैं और उनके कर्जे और टैक्स माफ कर देते हैं। ये जनता से जीएसटी लेते हैं और सारा पैसा अपने दोस्तों पर उड़ा देते हैं। यह बंद करेंगे। हम भ्रष्टाचार बंद करेंगे, ईमानदारी से सरकार चलाएंगे। मुझे दिल्ली में सरकार चलाते हुए सात साल हो गए। इन सात सालों में एक ही चीज सीखा हूं कि सरकार में पैसे की कमी नहीं है, नीयत की कमी हैं। अच्छी नीयत वाली सरकार आएगी, तो सबकुछ होगा।
एक पुलिसकर्मी की बेटी ने मुझे खत लिखकर कहा है कि हमें आपसे उम्मीद है
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक पुलिसकर्मी की बेटी ने मुझे एक पत्र लिखा है और उसमें अपने पापा का दर्द लिखा है। यह खत गुजराती में है। उस खत को खिलने वाली बेटी से उन्होंने कहा कि आपने हमारे उपर इतना विश्वास जताया कि आपने अपने गुजरात के मुख्यमंत्री को खत नहीं लिखा। आपने दूसरी पार्टी वालों को खत नहीं लिखा, बल्कि आपने हमें लिखा और कहा कि हमें आपसे उम्मीद है। मैं यह कहना चाहता हूं कि आपके इस विश्वास को हम टूटने नहीं देंगे। मेरे को कई पुलिसकर्मी अकेले में मिलते हैं और सब लोग कहते हैं कि अब आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद है। वो लोग सामने नहीं आ सकते हैं। उनकी मजबूरी है। मैं सबसे कहना चाहता हूं कि जो जहां है, वहां काम करते हुए आप अपने-अपने तरीके से आम आदमी पार्टी को समर्थन कीजिए। आपको अपनी नौकरी खतरे में नहीं डालनी है। आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाइए। पुलिस में भर्ती होने पर गुजरात में एक पुलिसवाले को अभी 20-20 हजार रुपए तनख्वाह मिलती है। इतने में क्या होता है। पूरे देश में सबसे कम तनख्वाह पुलिस को गुजरात में मिलती है और सबसे कठिन परिस्थितियों के अंदर गुजरात पुलिस काम कर रही है। हमारी सरकार बनेगी, तो पूरे देश में जिस राज्य में सबसे अधिक तनख्वाह मिलती है, वो तनख्वाह गुजरात में लागू करेंगे। गुजरात पुलिस को पूरी तनख्वाह दिलाएंगे, उनकी कार्य करने की पस्थितियों को सुधारेंगे और फिर हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो गुजरात के लोगों की सुरक्षा और मुस्तैदी के साथ और अच्छे तरीके से करेंगे। अभी मेरी उनसे विनती है कि आप जहां भी हैं, काम करते रहिए और अंदरखाने से जैसे हो सकता है, आप आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में मदद की कीजिए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.