---विज्ञापन---

राजस्थान : जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर बोला हमला कहा, “राजस्थान में भ्रष्टाचार की सरकार है”

Political Statement on Ashok Gahlot : जयपुर में बीजेपी (BJP) की आकांक्षा रथ यात्रा की शुरुआत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के लिए कहा जाता था कि मिस्टर क्लीन महिला शक्ति को […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2023 17:23
Share :
JP Nadda flagged off Parivartan yatra
जेपी नड्डा ने अशोक गहलोत परल हमला बोला है।

Political Statement on Ashok Gahlot : जयपुर में बीजेपी (BJP) की आकांक्षा रथ यात्रा की शुरुआत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के लिए कहा जाता था कि मिस्टर क्लीन महिला शक्ति को ताकत देंगे, लेकिन हमने उनके नेतृत्व में शाहबानों केस भी देखा।

देश की महिलाओं को असली ताकत नरेंद्र मोदी जी ने दी। मोदी जी ने भारत की मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाया। पाकिस्तान, सीरिया इंडोनेशिया जैसे देशों में तीन तलाक नहीं है हमारे देश में इसे खत्म करके मोदी जी ने महिलाओं के हक में बड़ा काम किया। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पत्र आने वाले 5 सालों का दस्तावेज है। उनका मकसद है सरकार में आओ और लूटो भ्रष्टाचार करो, भाई को भाई से लड़ाओ और तुष्टिकरण को आगे बढ़ाओ, लेकिन हमारा उद्देश्य गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित महिला युवा किसान इनको ताकत देने का है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : नक्ससियों ने राजद नेता से मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी, भाई और बेटे की हो चुकी है हत्या

जेपी नड्डा ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि भारत की गरीबी 12 फीसदी कम हुई है। हमने 12 करोड़ शौचालय देकर 12 करोड़ महिलाओं को शर्मिंदा होने से बचाया है।यह हमारा बदलता सशक्तिकरण वाला भारत है। राजस्थान में अभी नेशनल हाईवे वंदे भारत ट्रेन एयरपोर्ट बने हैं। दिल्ली में हमें सत्ता दी तो जो काम कर सकते थे वह कर दिखाया है। अब राजस्थान में हमें सत्ता दो तो यहां पर भी विकास करके दिखा देंगे। नड्डा ने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने पांच साल तक आपसी खींचातानी में ही गुजार दिए। विधायकों को हर किस्म की लूट मचाने की छूट दी गई। अभी इन्हें घर बैठाओ, भारतीय जनता पार्टी को काम दो। सचिवालय में दफ्तर में सोना मिल रहा है यह सब बताता है की ऊपर से नीचे तक अखंड भ्रष्टाचार है।

---विज्ञापन---

लाल डायरी भी हमने सुन ली है, जिसने दिखाई थी उसकी मंत्री परिषद से छुट्टी हो गई , लेकिन भरतपुर के विधायक का पति जो रेप केस में फंसा है उसकी छुट्टी नहीं की गई। यह बताता है कि अशोक गहलोत का भ्रष्टाचार से समझौता और तुष्टीकरण से नाता यहां है। यहां महिला उत्पीड़न कांग्रेस नेता को याद नहीं आता। रणथंबोर जाते हैं। राजनीति के दोहरे मापदंड राजस्थान की जनता समझती है। राजस्थान की जनता भोली जरूर है लेकिन समझदार है अपना हित जानती है।

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार की नाराज़गी दूर हुई! मुख्यमंत्री शिंदे ने बनाया पुणे का पालक मंत्री

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2023 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें