Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास? जिनके खिलाफ धोनी ने किया 15 करोड़ की धोखाधड़ी का केस

Who are Mihir Diwakar and Soumya Vishwas : महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास के खिलाफ 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

Mihir Diwakar and MS Dhoni (Credit: Aarka Sports' Website)
Who are Mihir Diwakar and Soumya Vishwas : दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। धोनी ने इन पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इन दोनों के नाम मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास हैं। एक विश्वस्तरीय क्रिकेट एकेडमी स्थापित करने के लिए धोनी ने साल 2017 में इस कंपनी के साथ एक करार किया था। जब कंपनी ने समझौते की शर्तों का पालन नहीं किया तो धोनी ने कई नोटिस भी जारी किए थे लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी ओर से कंपनी को दिए अधिकार समाप्त कर दिए थे।

धोनी के करीबी दोस्तों में आते हैं दोनों

रिपोर्ट्स के अनुसार मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास धोनी के करीबी दोस्तों में आते थे। आरका स्पोर्ट्स की वेबसाइट के अनुसार मिहिर कंपनी के मैनेजिंग एडिटर हैं। वहीं, धोनी को कंपनी में मेंटर बताया गया है। वेबसाइट खोलते ही सबसे पहले धोनी की एक बड़ी तस्वीर दिखती है। सौम्य को लेकर कोई जानकारी इस पर नहीं है। इस समझौते के तहत आरका स्पोर्ट्स की ओर से धोनी को फ्रेंचाइजी फीस दी जानी थी और प्रॉफिट शेयर करना था। लेकिन धोनी का कहना है कि कंपनी ने ऐसा नहीं किया। धोनी की ओर से मुकदमा दाखिल करने वाले वकील दयानंद सिंह ने कहा कि कंपनी ने शर्तें नहीं मानीं जिसके चलते धोनी को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

धोनी ने कई लीगल नोटिस भी भेजे थे

शर्तों का पालन न करने को लेकर धोनी ने 15 अगस्त 2021 को आरका स्पोर्ट्स को एक नोटिस भेजा था। लेकिन इस पर कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया था। इस वजह से क्रिकेट एकेडमी चलाने के लिए कंपनी को दिए गए अधिकार खत्म कर दिए गए थे। बता दें कि इस मामले में एमएस धोनी ने कंपनी को कई लीगल नोटिस भी भेजे थे। ये भी पढ़ें: कौन खरीद रहा है दाऊद की संपत्तियां ये भी पढ़ें: क्या है अरुणाचल फ्रंटियर हाईवे प्रोजेक्ट ये भी पढ़ें: पांच राज्यों में शीत लहर की चेतावनी


Topics:

---विज्ञापन---