Jharkhand: विवेक चंद्र की रिपोर्ट: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। टोंटो और गोइलकेरा सीमा पर जमे नक्सलियों ने सड़क निर्माण करने वाले एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन में आग लगा दी। यहां सड़क बनाई जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
और पढ़िए –कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वाराणसी दौरा रद्द, बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने की नहीं मिली इजाजत
नक्सलियों तक पहुंचने के लिए बनाई जा रही थी सड़क
टोंटो प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव और उससे सटे गोइलकेरा सीमा क्षेत्र में पिछले करीब 1 माह से नक्सलियों का जमावड़ा होने की खबर पुलिस के पास है। इसे लेकर पुलिस एवं सुरक्षा बल ने उन्हें चारों ओर से घेर रखा है। वहीं नक्सलियों तक पहुंचने के लिए ही सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है।
सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 दर्जन से भी ज्यादा नक्सलियों ने धावा बोला। इसके बाद सुइअंबा में खड़े ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही तोड़फोड़ भी की है। घटना 6.30 बजे की बताई जा रही है।
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों द्वारा देर शाम सड़क निर्माण कंपनी की मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर में आग लगाए जाने की सूचना मिली है।
और पढ़िए –पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले-11 महीनों में आया 38 करोड़ का निवेश
जंगल में बिछाया बारूदी सुरंग
टोंटो और गोइलकेरा के जंगलों में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग भी बिछा रखा है। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च आपरेशन में अब तक करीब आधा दर्जन सुरक्षा कर्मी बारूदी सुरंग की जद में आकर घायल हो चुके हैं। अब इस घटना को अंजाम देकर नक्सली एक बार फिर अपनी मजबूती का संदेश देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand Hindi News: झारखंड में राजद कार्यकर्ताओं को ‘तेजस्वी मंत्र’, कहा- जाना होगा गांव -गांव