TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Jharkhand News: पेड़ से बांध कुल्हाड़ी से किया वार, पत्नी के आशिक को दी ये खौफनाक सजा

रांची से विवेक चंद्र की रिपोर्ट: पत्नी के प्रेमी (Lover) को पहले पेड़ में बांधा और फिर गर्दन पर कुल्हाड़ी (Axe) से वार कर उसे मौत की नींद सुला दी। घटना झारखंड (Jharkhand) में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना अंतर्गत लोंजो गाँव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है की सोनुवा थाना […]

Husband Dreadful Punishment
रांची से विवेक चंद्र की रिपोर्ट: पत्नी के प्रेमी (Lover) को पहले पेड़ में बांधा और फिर गर्दन पर कुल्हाड़ी (Axe) से वार कर उसे मौत की नींद सुला दी। घटना झारखंड (Jharkhand) में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना अंतर्गत लोंजो गाँव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है की सोनुवा थाना अंतर्गत सेगईसाई गाँव के युवक श्यामलाल हेम्ब्रम का लोंजो गाँव के विश्वनाथ सुंडी की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था। शुक्रवार रात को श्यामलाल हेम्ब्रम उससे मिलने लोंजो गाँव महिला के घर गया । इस दौरान विश्वनाथ सुंडी ने अपनी पत्नी के साथ उसके प्रेमी श्यामलाल हेम्ब्रम को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। जिसके बाद उसने उसके साथ मारपीट करते हुए घर के पास पेड़ में बाँध दिया और कुल्हाड़ी से गले पर जोरदार हमला कर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शनिवार को सूचना मिलने पर सोनुवा थाना प्रभारी सोहन लाल पुलिस बल के साथ लोंजो गांव पहुंच कर शव को बरामद करने के साथ ही आरोपी विश्वनाथ सुंडी को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई है। इधर इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।


Topics:

---विज्ञापन---