नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले (SI Recruitment Scam) के मामले में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रावई की है। सीबीआई ने जम्मू, श्रीनगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गांधीनगर, गाजियाबाद, बंगलुरु, दिल्ली समेत देश भर में 33 स्थानों पर छापेमारी कर कर रही है।
अभीपढ़ें– उमा भारती ने ज्ञानवापी फैसले का किया स्वागत, कहा- काशी-मथुरा केस कोर्ट के बाहर सुलझाएं
जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर और परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के ठिकानों पर भी ने छापामारी कर रही है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी की जानकारी आ रही है।
अभीपढ़ें– Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट मर्डर केस की CBI करेगी जांच, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी!
गौरतलब है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती घोटाले में अनियमितताएं सामने आने पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पर रोक लगाते हुए इस पूरी भर्ती को रद्द करते हुए मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें