TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

आतंकी संगठन TRF और PAFF ने ली जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी, दोस्त के घर पर मिला था शव

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी दो आतंकी संगठनों ने ली है। आतंकी संगठन TRF और PAFF ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल पुलिस दावों की जांच कर रही है। वहीं हेमंत लोहिया का नौकर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। लोहिया के […]

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी दो आतंकी संगठनों ने ली है। आतंकी संगठन TRF और PAFF ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल पुलिस दावों की जांच कर रही है। वहीं हेमंत लोहिया का नौकर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। लोहिया के घर पर फॉरेंसिंक एवं अपराध जांच दल ने भी निरीक्षण किया। अभी पढ़ें Jammu Kashmir: डीजीपी जेल एचके लोहिया की गला रेतकर हत्या, नौकर पर संदेह, शव को जलाने का भी हुआ प्रयास आपको बता दें कि DG जेल हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Lohia) की दोस्त के घर लाश मिली थी। दरअसल उनके घर पर रेनोवेशन का काम चल रहा था और इस वजह से वह अपने दोस्त राजीव खजुरिया के घर पर रह रहे थे। वहीं इस पूरे मामले पर गृह मंत्री ने DGP से पूरी रिपोर्ट मागी है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इसे 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' घटना बताया और कहा कि जसीर नामक घरेलू सहायक को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है, जो फरार है। दिलबाग सिंह के मुताबिक संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया के शव को आग लगाने का भी प्रयास किया। लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था।   अभी पढ़ें सीआरपीएफ के 37वें महानिदेशक बने सुजॉय लाल थाओसेन लोहिया इसी साल अगस्त महीने में DG जेल के रूप में तैनात किया गया था। उनकी हत्या क्यों की गई अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.