---विज्ञापन---

प्रदेश

पंजाब में लोक निर्माण विभाग में 7 उम्मीदवारों को मिले नियुक्ति पत्र, कई दिग्गज रहे उपस्थित

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा तरस के आधार पर नौकरियों से सम्बन्धित मामले जल्द हल करने के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोक निर्माण विभाग ने तरस के आधार पर सात उम्मीदवारों को मंगलवार को यहां नियुक्ति पत्र दिए। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने नव-नियुक्त उम्मीदवारों को शुभकामनाएं […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma
Updated: Aug 9, 2022 18:24
लोक निर्माण विभाग
लोक निर्माण विभाग

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा तरस के आधार पर नौकरियों से सम्बन्धित मामले जल्द हल करने के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लोक निर्माण विभाग ने तरस के आधार पर सात उम्मीदवारों को मंगलवार को यहां नियुक्ति पत्र दिए।

पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने नव-नियुक्त उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए समर्पित भावना और ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर उम्मीदवारों को दर्जा 3 और 4 की सेवा के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को रोजग़ार मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा और चीफ़ इंजीनियर अरुण कुमार भी उपस्थित थे।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 09, 2022 06:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.