TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में समलैंगिक हत्याकांड! नशा और अफेयर के चलते अकोला में ली पार्टनर की जान

Akola Murder Case: महाराष्ट्र के अकोला में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 3 साल से साथ रह रहे 2 समलैंगिक पार्टनर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की जान ले ली. आखिर ऐसा क्यों हुआ, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Credit: Social Media

महाराष्ट्र के अकोला में हुई एक सनसनीखेज हत्या की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.दो दोस्तों के बीच शराब के नशे में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक की जान चली गई. आरोपी ने अपने पार्टनर को डंडे से इतना पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे और वो पिछले 3 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.आरोपी नितेश को शक था कि उसका पार्टनर उसपर चीट कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: अफेयर-सगाई के बाद लिव-इन रिलेशन, ऐसा क्या हुआ कि लड़की ने मंगेतर की नींद में ही कर दी हत्या?

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, अमोल और नितेश पिछले तीन सालों से मोठी उमरी के संजय नगर इलाके में साथ रह रहे थे. जांच में सामने आया है कि दोनों समलैंगिक थे. शुरुआत में उनका रिलेशनशिप बेहद अच्छा चल रहा था, लेकिन बाद में आरोप नितेश को लग रहा था कि अमोल किसी ओर व्यक्ति के संपर्क में है. इसी वजह से उनके बीच अनबन शुरू हो गई. अकसर शराब पीने के बाद उनके बीच कहासुनी होती थी.

---विज्ञापन---

घटना की रात क्या हुआ?

गुरुवार की रात भी शराब पीने के बाद इसी शक के चलते विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गया. पुलिस के मुताबिक, घटना वाली रात नितेश अमोल के लिए बाहर से खाना लेकर आया था. इसी दौरान विवाद बढ़ गया. गुस्से में आकर नितेश ने लाठी से अमोल के सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह नितेश घर से बाहर निकलकर चिल्लाने लगा कि अमोल गिर पड़ा है और उसकी मौत हो गई है. आवाज सुनकर पड़ोसी जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर पर ट्रिपल मर्डर, मंदसौर में सोना कारोबारी में घर में चली गोलियां, लेन-देन का विवाद या अवैध संबंध?

जांच में क्या आया सामने?

पुलिस को अमोल के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल किया और पुलिस के सामने सारी कहानी उगल दी. अभी मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है.इस घटना के बाद अकोला शहर में सनसनी और भय का माहौल है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.


Topics:

---विज्ञापन---